कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

कपाट खुलने से पहले बदरीनाथ में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्रा और रविन्द्र सिंह ने सोमवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चार धाम यात्रा से पहले मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धामों


उत्तराखंड के मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह और राज्यपाल के सलाहकार प्रकाश मिश्रा और रविन्द्र सिंह ने सोमवार को चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चार धाम यात्रा से पहले मंदिर की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि उत्तराखंड के चार धामों में से एक बदरीनाथ धाम मंदिर के कपाट इस साल 9 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। (पढ़ें-11 मई को खुलेंगे बदरीनाथ मंदिर के कपाट) इसी के मद्देनजर मुख्य सचिव और राज्यपाल के सलाहकारों ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इससे पहले मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम पहुंचकर वहां पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया था। (पढ़ें-केदारनाथ में निर्माण कार्यों का मुख्य सचिव ने लिया जायजा)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे