BJP का बस चले तो मोदी को ‘बापू’ के बराबर में बैठा दें: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

BJP का बस चले तो मोदी को ‘बापू’ के बराबर में बैठा दें: रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा नेताओं पर अच्छे कामों में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का ईशारा देहरादून में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारों की ओर था। रावत ने अपने फेसबुक पेज औऱ ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अच्छे कामों को


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा नेताओं पर अच्छे कामों में भी राजनीति करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत का ईशारा देहरादून में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर लगे ‘मोदी-मोदी’ के नारों की ओर था।

रावत ने अपने फेसबुक पेज औऱ ट्विटर हैंडल पर लिखा कि अच्छे कामों को भी भाजपा के लोग राजनीति का अखाड़ा बना देते हैं। देहरादून में स्टेडियम लोकार्पण के वक्त युवाओं का हौंसला बढ़ाने की बजाय भाजपाइयों का फोकस राजनीतिक हित साधने पर ज्यादा रहा।

साथ ही रावत ने लिखा कि भाजपा नेताओं को श्रीमति इंदिरा गांधी के कार्यों का मूल्यांकन करने की समझ नहीं है। उनका बस चले तो वे मोदी जी को बापू की बराबर में बैठा दें।

गौरतलब है कि देहरादून में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के लोकार्पण के मौके पर ‘मोदी-मोदी’ के नारे लगे थे, मुख्यमंत्री का ये बयान उसी का जवाब माना जा रहा है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे