पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे, उतना निखरता जाऊंगा: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे, उतना निखरता जाऊंगा: हरीश रावत

शनिवार को बागेश्वर के सरयू बगड़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत वे एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। रावत ने कहा कि सीबीआइ लगाओ या पुलिस, मेरा हौसला कोई कमजोर नहीं कर सकता है। मैं पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे (रौंदना), उतना निखरता जाऊंगा। रावत ने आगे कहा कि केंद्र


पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे, उतना निखरता जाऊंगा: हरीश रावत

शनिवार को बागेश्वर के सरयू बगड़ में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री हरीश रावत वे एक बार फिर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। रावत ने कहा कि सीबीआइ लगाओ या पुलिस, मेरा हौसला कोई कमजोर नहीं कर सकता है। मैं पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे (रौंदना), उतना निखरता जाऊंगा।

रावत ने आगे कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के कारण बागेश्वर के उत्तरायणी मेले सहित प्रदेश के अन्य मेलों पर भी असर पड़ा है। व्यापारी सहित मेलार्थी मायूस हैं। प्रदेश को अभी तक एक हजार करोड़ के टैक्स का नुकसान हो चुका है। चंद परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र ने पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया।

पहाड़ी मंडुवा हूं, जितना चूटोगे, उतना निखरता जाऊंगा: हरीश रावत

अपनी सरकार की उलब्धियां गिनात हुए रावत ने कहा कि पहली ऐसी सरकार है जिसने मडुवा, गहत, गडेरी, गलगल, गाड़ गधेरों के विकास की पहल की है। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव राज्य की अस्मिता का चुनाव है। केंद्र के इशारे पर दल-बदल कराया गया, राष्ट्रपति शासन लगाया गया। न्याय की जीत हुई सरकार बहाल हुई, लेकिन ये दल बदल कराने वाले लोग यदि जीत गए तो राज्य की जनता हार जाएगी।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे