भ्रष्टाचार पर चिंता करने वाले मोदी, दागियों के साथ मंच साझा करते हैं: रावत

  1. Home
  2. Dehradun

भ्रष्टाचार पर चिंता करने वाले मोदी, दागियों के साथ मंच साझा करते हैं: रावत

विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। रावत ने कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा नेता विजय बहुगुणा के बहाने पीएम मोदी को घेरने


भ्रष्टाचार पर चिंता करने वाले मोदी, दागियों के साथ मंच साझा करते हैं: रावत

विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आने के साथ ही राजनीतिक दलों में आरोप – प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है। रावत ने कांग्रेस सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री रहे और वर्तमान में भाजपा नेता विजय बहुगुणा के बहाने पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पता नहीं है, केदारनाथ आपदा में उत्तराखंड को अनाथ छोड़ने वाले ‘हीरे’ अब उन्हीं की पार्टी की शोभा बढ़ा रहे हैं।

रावत ने मोदी की रुद्रपुर रैली की अक तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट में शेयर की है, जिसमें मोदी के बगल में पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा बैठे नजर आ रहे हैं। रावत ने अपने ट्वीट में साझा की गई इस तस्वीर के साथ लिखा है कि प्रधानमंत्री जी को भ्रष्टाचार की बड़ी चिंता है, लेकिन वे उन दागियों के बारे में कुछ नहीं बोलते जो उनके साथ मंचों पर दिखते हैं।

गौरतलब है कि विजय बहगुणा पर केदारनाथ आपदा के दौरान हुए राहत कार्यों में बड़े पैमाने पर अनियमित्ताओं के आरोप लगे थे। भाजपा ने ही बहुगुणा को राहत कार्यों में कथित घोटालों के आरोप में घेरा था, जिसके बाद बहुगुणा को अपनी कुर्सी तक गंवानी पड़ी थी।

कथित आपदा राहत घोटाले पर अब क्यों खामोश है बहुगुणा वाली BJP ?

क्या हाल ? भाजपा बेहाल ! ये विज्ञापन नहीं, खबर है !

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे