रावत का जेटली पर पलटवार, पूछा- उत्तराखंड को अस्थिर करने वाले कौन लोग थे ?

  1. Home
  2. Dehradun

रावत का जेटली पर पलटवार, पूछा- उत्तराखंड को अस्थिर करने वाले कौन लोग थे ?

उत्तराखंड में स्थिर सरकार की जरुरत के जेटली के बयान पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost रावत ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उत्तराखण्ड को स्थिर सरकार


उत्तराखंड में स्थिर सरकार की जरुरत के जेटली के बयान पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर पलटवार किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

रावत ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उत्तराखण्ड को स्थिर सरकार की जरूरत है। मैं उनसे पूछना चाहता हूँ उत्तराखण्ड सरकार को राष्ट्रपति शासन लगाकर अस्थिर करने वाले लोग कौन थे ?

रावत का इशारा बीते साल मार्च में उत्तराखंड में मचे सियासी घमासान के बाद लगे राष्ट्रपति शासन की ओर ही था। हरीश रावत और कांग्रेस लगातार इस बात को दोहराती रही है कि मार्च में हुए सियासी उठापटक के पीछे भाजपा ही थी।

कांग्रेस पर जेटली का वार, आरोप लगाने से पहले संविधान पढ़ लें हरीश रावत

गौरतलब है कि शनिवार को भाजपा के विजन डॉक्यूमेंट को रीलीज करने देहरादून पहुंचे जेटली ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। साथ ही कहा कि राज्य तभी विकास कर सकता है कि जब राज्य में स्थिर सरकार बने। अरुण जेटली ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले कुछ सालों में सरकार स्थिर नहीं रही है।

अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र से जो मदद मिलती है, इसमें केंद्र की कोई मनमानी नहीं होती है। अरुण जेटली ने कहा कांग्रेस के समय राज्यों को 32 फीसदी पैसा मिलता था और अब बीजेपी के समय 42 फीसदी मिलाता है। अरुण जेटली ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा का हब बन सकता है। इस तरफ काम करने की जरूरत है।

BJP का विजन डॉक्यूमेंट | फ्री लैपटॉप, स्मार्टफोन और वाईफाई देने का वादा

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे