चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने जसपुर को दी 115 करो़ड़ की सौगात

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने जसपुर को दी 115 करो़ड़ की सौगात

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में 115 करोड रूपये से निर्मित होने वाले गन्ना मिल जसपुर के पावर प्लांट व चीनी मिल के आधुनिकीरण व विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री रावत ने कृषकों से कहा वह गन्ने की पैदावार बढाने के लिए बीज मे बदलाव करे साथ ही आधुनिक


चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने जसपुर को दी 115 करो़ड़ की सौगात

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऊधम सिंह नगर जिले के जसपुर में 115 करोड रूपये से निर्मित होने वाले गन्ना मिल जसपुर के पावर प्लांट व चीनी मिल के आधुनिकीरण व विस्तारीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री रावत ने कृषकों से कहा वह गन्ने की पैदावार बढाने के लिए बीज मे बदलाव करे साथ ही आधुनिक तकनीक से गन्ने की खेती कर पैदावार बढाए। उन्होंने कहा उत्तराखण्ड मे गन्ना खरीद मूल्य सबसे ज्यादा निर्धारित किया गया है। उन्होने कहा  प्रदेश मे जो 2 रू0 प्रति कुन्टल गन्ने का मूल्य अधिक दिया जा रहा है, वह अब राज्य सरकार द्वारा सीधे किसानो के खाते मे डाला जायेगा। उन्होने उत्तराखण्ड मे जलोनी लकडी पर टैक्स माफ करने की बात कही।

चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने जसपुर को दी 115 करो़ड़ की सौगात

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विकास की हर मुहिम में प्रदेश सरकार आपके साथ है। उन्होने कहा वर्ष 2014 में एक टूटा हुआ उत्तराखण्ड था आज हम विकास की हर गाडी को पटरी पर ला गये है। रावत ने कहा कि हमारा प्रदेश देश में ऐसा राज्य है जहां सर्वाधिक पेशन योजनाये संचालित की जा रही है।

चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री ने जसपुर को दी 115 करो़ड़ की सौगात

उन्होने कहा कि पहले हमारे प्रदेश में 01 लाख 74 हजार लोगों को पेशन दी जाती थी वर्तमान में 07 लाख 25 हजार लाभार्थी विभिन्न पेशन योजनाओ का लाभ पा रहे है। वर्ष 2017 तक 10 लाख लोगो को पेशन देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाये चलाई जा रही है।

उन्होंने कहा 2022 तक हर हाथ को कार्य दिया जाएगा साथ ही हर महिला का बैंक मे अपना खाता होगा। भूमिहीनो के लिए सरकार द्वारा वर्ग 1-ख से वर्ग- 20 तक की सभी प्रकार की भूमियों के मामले सुलझा लिए गये है ताकि गरीबो को भूमि का मालिकाना हक मिल सके। उन्होने कहा देश मे सबसे कम बिजली दर देने वाला यह पहला राज्य है। उत्तराखण्ड मे अब 24 घन्टे बिजली उपलब्ध हो रही है। उन्होने कहा प्रदेश की सडके उत्तरी भारत की बेहतरीन सडको मे एक है। उन्होने कहा वर्ष 2018 तक हर गांव को सडक से जोड दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री द्वारा जसपुर मे राजकीय महाविद्यालय व लाईब्रेरी बनाये जाने की घोषणा की। इस पर रावत ने कहा कि इन दोनो का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। रावत ने चीनी मिल कर्मचारियों के आवास के जीर्णोद्वार हेतु 10 लाख व चीनी मिल की सडकों के जीर्णोद्वारर हेतु 10 लाख की धनराशि देने की घोषणा की।

इस अवसर आदेश चैहान, नारायण सिंह बिष्ट, अरूण चैहान, वरूण चैद्यरी, आनन्द रावत, अतिकुररहमान, फरीदा बेगम, मो0 अकरम, जसवीर हुसैन, अनीस अहमद, डा0 युनुस चैधरी, शाहरूक चैधरी, अनुपम शर्मा, फरीदा, जाकिर हुसैन सहित जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार, एसएसपी सैंथिल अबुदयी व सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे