संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावत

  1. Home
  2. Dehradun

संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावत

28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत को सदन में विश्वास मत हासिल करना है। विश्वासमत से एक दिन पहले बागी विधायक हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन मीडिया के सामने जारी करते हैं। हरीश रावत पर सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद –फरोख्त का गंभीर आरोप लगता है, लेकिन देहरादून में हरीश रावत इस


संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावत

संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावत28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत को सदन में विश्वास मत हासिल करना है। विश्वासमत से एक दिन पहले बागी विधायक हरीश रावत का स्टिंग ऑपरेशन मीडिया के सामने जारी करते हैं। हरीश रावत पर सरकार को बचाने के लिए विधायकों की खरीद –फरोख्त का गंभीर आरोप लगता है, लेकिन देहरादून में हरीश रावत इस सब से बेफिक्र दिखाई देते हैं या कहें कि खुद को कूल दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। (पढ़ें-बड़ी खबर|बागी विधायकों ने किया हरीश रावत का स्टिंग)

संकट में भी ‘मिस्टर कूल’ नजर आए CM रावतदिल्ली में स्टिंग ऑपरेशन की सीडी सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जिस तरह देहरादून में जनता के बीच पान का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। राजपुर रोड में राजीव भवन में कार्यकर्ताओं से विनम्रता से मिलते हुए नजर आए, उसे देखकर तो कोई नहीं कह सकता कि एक दिन बाद 28 मार्च को मुख्यमंत्री हरीश रावत की कुर्सी जाने की संभावनाएं भी हैं। (पढ़ें-CM रावत ने स्टिंग को बताया फर्जी, बागियों पर साधा निशाना)

सड़क पर पान खाने के लिए गाड़ी रोकना, कार्यकर्ताओं से विनम्रता से मिलना इस सब के जरिए मुख्यमंत्री हरीश रावत भले ही खुद को टेंशन में भी कूल दिखाने की कोशिश रावत जरूर कर रहे हैं लेकिन दिल्ली में स्टिंग ऑपरेशन की सीडी मीडिया के सामने आने के बाद देहरादून में पहली बार प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरीश रावत असहज नजर आ रहे थे। हरीश रावत ने अपनी बात कही और बिना किसी सवालों के जवाब दिए प्रेस काफ्रेंस से उठकर चल दिए। जाहिर है 28 मार्च की टेंशन ने रावत की नींद उड़ा ही रखी थी और रही सही कसर स्टिंग ऑपरेशन ने पूरी कर दी। (पढ़ें-BJP ने की रावत सरकार को बर्खास्त करने की मांग)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे