इस चुनाव में दागी-बागी कोई लौटने वाले नहीं हैं: हरीश रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

इस चुनाव में दागी-बागी कोई लौटने वाले नहीं हैं: हरीश रावत

मुखयमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बागियों पर निशाना साधा है। रावत ने इन सभी दागियों को भ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि भाजपा मे जो लोग गए हैं, ये वही लोग हैं, जो लोग बीज घोटाले पॉली हाउस घोटाले, सेलाकुई जमीन घोटाले वाले में शामिल रहे


इस चुनाव में दागी-बागी कोई लौटने वाले नहीं हैं: हरीश रावत

मुखयमंत्री हरीश रावत ने एक बार फिर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बागियों पर निशाना साधा है। रावत ने इन सभी दागियों को भ्रष्टाचारी करार देते हुए कहा कि भाजपा मे जो लोग गए हैं, ये वही लोग हैं, जो लोग बीज घोटाले पॉली हाउस घोटाले, सेलाकुई जमीन घोटाले वाले में शामिल रहे हैं। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App –https://play.google.com/store/apps/details?id=app.uttarakhandpost

रावत ने कहा ये वही लोग हैं, जिनके खिलाफ भाजपा ने विधानसभा को नहीं चलने दिया। ये वही लोग हैं जिन्होंने 5 लीटर वाली टंकी में 35 लीटर पौट्रोल भरवाने का कारनामा किया। रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अब भाजपा दुनिया की ऐसी कारगर वाशिंग मशीन हो गयी है, जिसमें जाने वाले सारे दागी-बागी धुल गए हैं। रावत ने कहा कि अब चुनाव में जनता इनको पछाड़कर चैक कर ले कि दाग धुल गए या नहीं।

रावत ने दावा किया कि इस चुनाव में दागी-बागी कोई लौटने वाले नहीं हैं। सतपाल महाराज औऱ हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए रावत ने कहा कि चौबट्टाखाल से भी सिपाही-सेवक लौटने वाले नहीं हैं और कोटद्वार मे दागी बागी बागी कोई लौटने वाला नहीं है।

जब जरूरत थी त‍ब केंद्र ने मदद नहीं की, अब पूरी फौज उतार दी: रावत

पीएम मोदी पर वार करते हुए रावत ने कहा कि मोदी का सीना अब 68 इंच का हो चुका है। रावत ने कहा कि मोदी संवारेंगें उत्तराखंड की जगह अगर भाजपा कहे कि मोदी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनेंगे तो जनता चूज करेगी।

मोदी ने उत्तराखंड के लोगों से मांगे सुझाव, आप ऐसे रख सकते हैं अपनी बात

भाजपा के आक्रमक चुनाव प्रचार पर रावत ने कहा कि ये रूपए के बल पर उतराखंड जीतने की साजिश है। मेरा स्पष्ट आरोप है कि ये अंधाधुंध पैसा इण्डिया बुल व अदानी की कम्पनियों से आ रहा है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सीआईएसएफ और आयकर विभाग का दुरुपयोग कर रही है। उत्तराखंड आ रहे केंद्रीय मंत्रियों के हैलिकॉप्टर की चैकिंग तक नहीं हो रही।

वीडियो | हरिद्वार में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, सुनिए पूरी स्पीच

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे