BJP सांसद पर हमले के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : CM रावत

  1. Home
  2. Country

BJP सांसद पर हमले के दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : CM रावत

चकराता क्षेत्र में भाजपा के राज्यसभा सांसद तरुण विजय के साथ हुई घटना की मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोर निंदा की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कतई सहन नही की जाएंगी। उन्होंने घटना का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आयुक्त गढ़वाल को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। रावत ने कहा कि


चकराता क्षेत्र में भाजपा के राज्यसभा सांसद तरुण विजय के साथ हुई घटना की मुख्यमंत्री हरीश रावत ने घोर निंदा की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं कतई सहन नही की जाएंगी। उन्होंने घटना का गंभीरता पूर्वक संज्ञान लेते हुए आयुक्त गढ़वाल को घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। रावत ने कहा कि घटना में दोषी पाए जाने वाले लोगों के प्रति सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ और इस प्रकार की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर देहरादून से अधिकारियों की एक टीम को चकरता भेजा गया है। (पढ़ें-दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने पर BJP सांसद पर हमला, जांच के आदेश)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे