मुख्यमंत्री रावत ने डीडीहाट में इन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Pithoragarh

मुख्यमंत्री रावत ने डीडीहाट में इन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

डीडीहाट (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार को जनपद पिथौरागढ के विकासखण्ड डीडीहाट में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 4265.45 लाख रूपये की लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास तथा 1965.42 लाख रूपये की लागत की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण किया


मुख्यमंत्री रावत ने डीडीहाट में इन योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

डीडीहाट (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) गुरूवार को जनपद पिथौरागढ के विकासखण्ड डीडीहाट में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राजकीय इण्टर काॅलेज मैदान में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। जिसमें 4265.45 लाख रूपये की लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास तथा 1965.42 लाख रूपये की लागत की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र द्वारा 4265.45 लाख रूपये की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। जिनमें 96.33 लाख रूपये की लागत से राज्य योजना अंतर्गत सातशिलिंग थल मोटरमार्ग के कि.मी. 29 से चामू भण्डारीगांव रजवार तक मोटरमार्ग निर्माण, 22.17 लाख रूपये की लागत से राज्य योजना अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ की विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के विकासखंड मूनाकोट में मड़मानले कठपतिया मोटर मार्ग के कि.मी. 06 बन्दा से गौछ नयावाद असुरदेव ठुकरियाइजर तक मोटर मार्ग का निर्माण, 22.17 लाख रूपये की लागत से जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के अंतर्गत कठपतिया दौंबास मार्ग के कि.मी. 02 से बारमों तक मोटर मार्ग का नव निर्माण, 51.80 लाख रूपये की लागत से राज्य योजनांतर्गत जनपद पिथौरागढ़ की विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट के विकासखंड मूनाकोट में पलेटा से खजीगांव, तड़ीगांव सुनखोली होते हुए भातड़ तक 05 कि.मी. मोटरमार्ग का निर्माण, 235.01 लाख रूपये की लागत से राज्य योजनांतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधान सभा क्षेत्र डीडीहाट के अंतर्गत अल्मोड़ा बेरीनाग अस्कोट (थल ओगला) (राज्य मार्ग संख्या 03) के कि.मी. 153 से 159 में बी.एम. एवं बी.सी. द्वारा (हाॅटमिक्स प्लाॅन्ट व पेबर मशीन से) नवीनीकरण कार्य, 471.19 लाख रूपये की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में हाट से लधड़ा तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, 105.70 लाख रूपये की लागत से राज्य योजनान्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र डीडीहट में मुवानी से मुंगरौली तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य, 25.00 लाख रूपये धनराशि की लागत से पशु चिकित्सालय खेत के भवन निर्माण कार्य, 35.00 लाख रूपये की लागत से संयुक्त चिकित्सालय धारचूला के अधीक्षक के पुराने आवास को ध्वस्तीकरण उपरान्त् नवनिर्माण कार्य, 18.00 लाख रूपये की लागत से संयुक्त चिकित्सालय धारचूला में होम्योपैथिक विभाग के 02 कक्षों का निर्माण, 25.00 लाख रूपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुनस्यारी में आशा कार्यकत्री प्रशिक्षण केन्द्र के निर्माण, 35.30 लाख रूपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र डुंगरी के निर्माण, 30.00 लाख रूपये की लागत से जौलजीबी मेलास्थल के निकट गेस्ट हाउस एवं डोरमैट्री निर्माण, 20.00 लाख रूपये की लागत से रा0प्रा0वि0 मदकोट में 02 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष निर्माण बरामदा सहित निर्माण, 19.00 लाख रूपये की लागत से कृषि निवेश केंद्र मुनस्यारी का निर्माण, 1146.82 लाख रूपये की लागत से चर्मा-जौरासी-लख्तीगांव मोटर मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य, 1085.88 लाख रूपये की लागत से नैनीपातल-मड़मानले मोटर मार्ग (चैनेज 7.00 से चैनेज 13.162) एवं मड़मानले-भौतड़ी एवं मड़मानले-कठपतिया मोटर मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य, 664.08 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत विधानसभा-डीडीहाट, विकासखंड-कनालीछीना में डयोडा-बारमों मोटर मार्ग स्टेज 1 का निर्माण कार्य, 107.00 लाख रूपये की लागत से विकासखंड कार्यालय भवन मूनाकोट का निर्माण, 25.00 लाख रूपये की लागत से एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना द्वारा वित्तपोषित इनोवेशन प्रोजेक्ट (बड़ी ईलाइची उत्पादन से ग्रामीणों की आजीविका संवद्र्वन), 25.00 लाख रूपये की लागत से एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना द्वारा वित्तपोषित इनोवेशन प्रोजेक्ट (किसानों की क्षमता विकास हेतु एकीकृत माॅडल फार्म) का शिलान्यास शामिल है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्रने कुल 07 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिनमें 174.24 लाख रूपये की लागत से बास पठान पुल से चैरागोल्थी मोटर मार्ग लम्बाई 2.55 किमी., 241.75 लाख रूपये की लागत से गोगिना जमराडी मोटर मार्ग कि.मी. 9 से निसनी मोटर मार्ग, लम्बाई 5.00 कि.मी., 136.66 लाख रूपये की लागत से गंगोलीहाट से रनकोट उप्रेती मोटर मार्ग स्टेज-प्रथम, लम्बाई 2.25 कि.मी., 29.52 लाख रूपये की लागत से बुढकाफल सोलर पंपिंग पेयजल योजना, 392.93 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विधानसभा-डीडीहाट, विकासखंड मूनाकोट में भटेड़ी-कटियानी मोटर मार्ग स्टेज-2 का निर्माण कार्य, 531.26 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विधानसभा-डीडीहाट, विकासखंड मूनाकोट में जाखपंत-मनकोट मोटर मार्ग स्टेज-2 का निर्माण कार्य, 459.06 लाख रूपये की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत विधानसभा-डीडीहाट, विकासखंड कनालीछीना में बुंगाछीना-कुसैल मोटर मार्ग स्टेज-1 का निर्माण कार्य का लोकार्पण शामिल है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे