हाईटेक हुआ मीडिया सेंटर, पत्रकारों को मिलेंगी ये सुविधाएं

  1. Home
  2. Dehradun

हाईटेक हुआ मीडिया सेंटर, पत्रकारों को मिलेंगी ये सुविधाएं

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत् उद्घाटन किया। 481.35 लाख रूपए की लागत से तैयार मीडिया सेन्टर के भूतल में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस हाॅल, दो कक्ष, प्रेस वर्किंग स्टेशन एवं शौचालय का निर्माण किया गया है। भवन के प्रथम तल अधिकारियों के


हाईटेक हुआ मीडिया सेंटर, पत्रकारों को मिलेंगी ये सुविधाएं

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर के नवीनीकरण कार्यों का विधिवत् उद्घाटन किया। 481.35 लाख रूपए की लागत से तैयार मीडिया सेन्टर के भूतल में एक प्रेस काॅन्फ्रेंस हाॅल, दो कक्ष, प्रेस वर्किंग स्टेशन एवं शौचालय का निर्माण किया गया है। भवन के प्रथम तल अधिकारियों के कक्षों के साथ मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो कक्ष, कंट्रोल रूम एवं मीडिया माॅनिटरिंग कक्ष का निर्माण किया गया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि मीडिया सेंटर स्थापित होने से सरकार एवं सचिवालय से सम्बन्धित सभी सूचनाएं एक ही स्थान पर प्राप्त हो सकेंगी। यहाँ पर मीडिया को कम्प्यूटर एवं वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिससे समाचारों के सम्प्रेषण में सुविधा मिलेगी।

हाईटेक हुआ मीडिया सेंटर, पत्रकारों को मिलेंगी ये सुविधाएं

सचिव एवं महानिदेशक पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मीडिया सेंटर में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। मीडिया प्रतिनिधियों के लिए कम्प्यूटर एवं वाई फाई की व्यवस्था के साथ ही कार्याें के सम्पादन हेतु बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है। मीडिया सेंटर में प्रेस काॅन्फ्रेंस हाॅल एवं कन्ट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे