100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का सीएम ने किया उद्घाटन

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का सीएम ने किया उद्घाटन

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भलसवागाज में 100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रूपये के निवेश से भलसवागाज में 100 मेगावाट बिजली पैदा होगी। साल भर की लगभग 100 करोड़ रूपये की बिजली की पैदावार भलसवागाज से होगी। इससे डेढ़ हजार लोगों को


100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का सीएम ने किया उद्घाटन

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भलसवागाज में 100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ रूपये के निवेश से भलसवागाज में 100 मेगावाट बिजली पैदा होगी।  साल भर की लगभग 100 करोड़ रूपये की बिजली की पैदावार भलसवागाज से होगी। इससे डेढ़ हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि 2022 तक देश में सबके पास अपना घर, पानी, बिजली, शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो। देश की आजादी के 75 वें साल तक स्वस्थ, कुशल, सम्पन्न और समर्थ भारत की कल्पना की है। देश में एक लाख मेगावाट हरित ऊर्जा का उत्पादन सौलर से करेंगे।

100 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लान्टस का सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश एवं  आने वाले समय में देश को बिजली की सप्लाई से प्रदेश की कमाई का जरिया बनेगा। उन्होंने कहा खेती का रकबा कम होने के कारण लोगों को  अधिक रोजगार की आवश्यकता है। कम जगह पर कैसे अधिकतम लोगों को रोजगार दिया जा सके एवं  कम स्थान पर उत्पादन बढ़ाकर  किस प्रकार वैल्यू एडिशन कर सकते हैं। इसमें वैज्ञानिक पद्धति एवं नवीन तकनीकि का प्रयोग करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले डेढ़ सालों में उत्तराखण्ड में 150 मेगावाट परियोजनाएं आवंटित करेंगे जिससे लगभग ढ़ाई हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद में ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे किया जाए। 33 प्रतिशत से अधिक फसल नुकसान होने वालों को मुआवजा दिया जायेगा। गन्ना किसानों का भी समय से गन्ना भुगतान किया जायेगा।  इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने ओमवती देवी डिग्री काॅलेज का भी उद्घाटन किया। हरिद्वार सांसद डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भलसवागाज में सोलर पावर प्लान्टस इस क्षेत्र के लिए नए आयाम स्थापित करेगा एवं प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इससे लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होंगे। इससे किसानों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों एवं उद्योगों को भी फायदा होगा।

इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, प्रमुख सचिव ऊर्जा  डाॅ उमाकांत पंवार, प्रबन्ध निदेशक यू.पी.सी.एल सी.के मिश्रा, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड जल विद्युत निगम एस.एन.वर्मा, मुख्य परियोजना निदेशक उरेडा ए.के. त्यागी, जिलाधिकारी एस.ए. मुरूगेशन, एस.एस.पी. कृष्ण कुमार वी.के, मुख्य विकास अधिकारी डाॅ मेहरबान सिंह बिष्ट, सुरेन्द्र कुमार, डाॅ जोत सिंह ,प्रदीप चैधरी, मनोज कपिल, बैजयंती माला आदि उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे