जानिए केदारनाथ त्रासदी की चौथी बरसी पर क्या बोले मुख्यमंत्री रावत ?

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

जानिए केदारनाथ त्रासदी की चौथी बरसी पर क्या बोले मुख्यमंत्री रावत ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदानाथ त्रासदी के चार साल पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रासदी मं जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही रावत ने सुकक्षित यात्रा का भरोसा भी लोगों को दिलाया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] केदानाथ त्रासदी के चार साल पूरे होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने त्रासदी मं जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी है। साथ ही रावत ने सुकक्षित यात्रा का भरोसा भी लोगों को दिलाया है। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री केदारनाथ आपदा को चार वर्ष पूरे हो गए हैं, इस त्रासदी में अपनी जान गँवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। रावत ने कहा कि मैं भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत लोगों की आत्मा को शान्ति एवं मुक्ति प्रदान करें, सभी परिवारों के प्रति मेरी पूरी संवेदना है। साथ ही ये विश्वास भी दिलाना चाहता हूँ कि हमारी सरकार भविष्य में ऐसे दैवीय आपदाओं से निपटने के लिए यथासंभव तैयारियाँ कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक और बात जो यहाँ पर बताना ज़रूरी है कि लोगों का विश्वास फिर से लौटा है- अभी इस वर्ष 15 लाख से अधिक तीर्थ यात्री दर्शन कर चुके हैं। मेरी सरकार हर तीर्थ यात्री का धन्यवाद करती है ; इस अवसर पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी का भी आभार प्रकट करता हूँ। राष्ट्रपति जी एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा क्रमशः श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री केदारनाथ जी की यात्रा से आम जनमानस का विश्वास भी लौटा। ये विश्वास यात्रियों की संख्या में परिलक्षित भी होता है-साथ ही मेरी सरकार यात्रा को सुगम और सुचारू रूप से चलाने के प्रयास निरंतर करती रहेगी

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे