केदारनाथ त्रासदी के 5 साल, मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों की दी श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ त्रासदी के 5 साल, मुख्यमंत्री ने मारे गए लोगों की दी श्रद्धांजलि

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पांच साल पहले 2013 में केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी पर कहा कि 2013 में केदारनाथ समेत समस्त उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गए समस्त लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा केदार से सभी के सुख शांति व मृतकों के परिजनों


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पांच साल पहले 2013 में केदारनाथ में आई भीषण त्रासदी पर कहा कि 2013 में केदारनाथ समेत समस्त उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गए समस्त लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। बाबा केदार से सभी के सुख शांति व मृतकों के परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।

रावत ने कहा कि केदारनाथ समेत चार धाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को स्वस्थ सुरक्षित बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं। केदारपुरी में पुनर्निर्माण कार्य, चार धाम ऑल वेदर रोड़, और मौसम की पल पल की जानकारी से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है।

(उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे