मुख्यमंत्री रावत ने बताया- गैरसैंण में क्यों टला विधानसभा सत्र ?

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री रावत ने बताया- गैरसैंण में क्यों टला विधानसभा सत्र ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में विधानसभा सत्र पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वर्तमान में चारधाम यात्रा को देखते हुए गैरसैंण से बजट सत्र टाला गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – रावत ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसी भी तरह से जिला प्रशासन के कामों में खलल डाला जाए।


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] गैरसैंण में विधानसभा सत्र पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि वर्तमान में चारधाम यात्रा को देखते हुए गैरसैंण से बजट सत्र टाला गया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App   

 रावत ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि किसी भी तरह से जिला प्रशासन के कामों में खलल डाला जाए। मौजूदा समय में यात्रा ज्यादा महत्वपूर्ण है, यही वजह है कि सत्र को फिलहाल टाला गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश की नई सरकार का बजट सत्र 8 जून से शुरू होगा। विधानसभा सत्र देहरादून में ही चलेगा। यह बजट सत्र 8 जून से 20 जून तक चलेगा। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि त्रिवेंद्र सरकार गैरसैंण में सत्र का आयोजन करा सकती है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे