मुख्यमंत्री ने पिता की तरह महसूस किया गरिमा का दर्द, लिखी मार्मिक पोस्ट

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

मुख्यमंत्री ने पिता की तरह महसूस किया गरिमा का दर्द, लिखी मार्मिक पोस्ट

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बैंग्लोर में हादसे का शिकार हुई उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली देश की उभरती हुई एथलीट गरीमा जोशी के इलाज का पूरा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की बेटी गरीमा जोशी और उसके परिवार के दर्द को एक पिता की तरह महसूस करते हुए अपने फेसबुक


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बैंग्लोर में हादसे का शिकार हुई उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली देश की उभरती हुई एथलीट गरीमा जोशी के इलाज का पूरा खर्च उत्तराखंड सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड की बेटी गरीमा जोशी और उसके परिवार के दर्द को एक पिता की तरह महसूस करते हुए अपने फेसबुक पेज पर एक मार्मिक पोस्ट लिखी है।

सीएम त्रिंवेद्र सिंह रावत ने लिखा कि अभी कुछ दिन पहले की ही बात थी। चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए एक बच्ची से मुलाकात हुई थी। नाम था गरिमा जोशी। चेहरे पर जितनी सौम्यता, उतना मजबूत जज्बा। 10 किलोमीटर दौड़ में स्टेट चैंपियन बनने के बाद नेशनल चैंपियन बनने का सपना संजोए थी। मुझसे बोली, मदद चाहिए। मैनें पूछा कितनी चाहिए? वो बोली 10 हजार रुपए। बहरहाल मैनें 25 हजार की मदद की घोषणा की। गरिमा ने नाम के मुताबिक प्रदर्शन किया और 11 हजार बच्चों में छठा स्थान हासिल किया।

त्रिवेंद्र सिंह रावत आगे लिखते है कि गरिमा उत्तराखंड का गौरव बनने निकली थी। मगर दो दिन पहले इस खबर को पाकर स्तब्ध हो गया, कि गरिमा को स्पाइनल इंजुरी हुई है। दो बेटियों का पिता होने के नाते एक पिता के दर्द को महसूस कर रह था, सोचा एक पिता दूसरे पिता का सहारा बन जाए। गरिमा के पिता से बात करके भरोसा दिलाया कि हम सब आपके साथ खड़े हैं। आज गरिमा को दवा और दुआ दोनों की जरूरत है। गरिमा तुम्हें जल्दी ठीक होना है, अपने खेल के लिए, इस राज्य के लिए, परिवार के चेहरे पर मुस्कान लौटाने के लिए। आइए हम सब प्रार्थना करें कि गरिमा जल्द स्वस्थ हो।

#GetWellSoonGarima

उत्तराखंडपोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

एथलीट गरिमा जोशी के ईलाज के लिए हर संभव मदद करेगी सरकार: त्रिवेंद्र

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे