पशु आहार में प्रति क्विंटल 80 रूपये की कमी की जायेगी: मुख्यमंत्री

  1. Home
  2. Dehradun

पशु आहार में प्रति क्विंटल 80 रूपये की कमी की जायेगी: मुख्यमंत्री

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने गुरूवार को रिंग रोड स्थित किसान भवन में डैयरी फैडरेशन के वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पिछले 09 माह में ठोस प्रयास किये गये हैं। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने गुरूवार को रिंग रोड स्थित किसान भवन में डैयरी फैडरेशन के वार्षिक सामान्य निकाय अधिवेशन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए पिछले 09 माह में ठोस प्रयास किये गये हैं। प्रदेश में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि  के लिए प्रदेश के बाहरी राज्यों से गायों की खरीद की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि दुग्ध व्यवसाय के लिए हमेशा अच्छा बाजार मूल्य उपलब्ध रहता है। यह ऐसा उत्पाद है, जिसकी आवश्यकता हमेशा बनी रहती है। उन्होंने कहा कि अधिक दुग्ध उत्पादन से जहां किसानों की अच्छी आमदनी होगी, वहीं नई पीढ़ी को उत्तम दुग्ध से स्वास्थ्य लाभ भी मिलेगा।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पशु आहार में प्रति क्विंटल 80 रूपये की कमी की जायेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने गंगा गाय योजना के तहत 02 महिला पशुपालको को गाय भेंट की एवं 02 महिलाओं को गाय खरीदने के लिए 40-40 हजार रूपये के चैक प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड सहकारी फेडरेशन लि. की पत्रिका का विमोचन भी किया।

कार्यक्रम में डेयरी विकास मंत्री डाॅ धन सिंह रावत ने कहा कि पिछले 09 माह में प्रदेश में दुग्ध उत्पादन प्रतिदिन 01 लाख 09 हजार लीटर से बढ़कर सवा दो लाख लीटर तक हुआ है। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2018 में मुख्यमंत्री कामधेनु डेयरी योजना की शुरूआत की जायेगी। किसान कल्याण योजना के तहत 22 हजार कृषकों ने पशुपालन के लिए ऋण लिया है। यह आने वाले समय में दुग्ध उत्पादन में वृद्धि के लिए अच्छे संकेत हैं।

इस अवसर पर दुग्ध फेडरेशन के अध्यक्ष राजबीर सिंह, यू.सी.एफ के चैयरमेन धनश्याम नौटियाल एवं दुग्ध संध के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे