कोरोना से हुआ बड़ा नुकसान, एक साल में पटरी पर ले आएंगे अर्थव्यवस्था: त्रिवेद्र

  1. Home
  2. Dehradun

कोरोना से हुआ बड़ा नुकसान, एक साल में पटरी पर ले आएंगे अर्थव्यवस्था: त्रिवेद्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दैनिक अखबार अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोरोना से प्रदेश की अर्थव्यस्था को बहुत नुकसान हुआ है औऱ हमारी सरकार की कोशिश है कि एक साल में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुमान है कि अर्थव्यवस्था को नुकसान का आंकड़ा कई


कोरोना से हुआ बड़ा नुकसान, एक साल में पटरी पर ले आएंगे अर्थव्यवस्था: त्रिवेद्र

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दैनिक अखबार अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में कहा कि कोरोना से प्रदेश की अर्थव्यस्था को बहुत नुकसान हुआ है औऱ हमारी सरकार की कोशिश है कि एक साल में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुमान है कि अर्थव्यवस्था को नुकसान का आंकड़ा कई हजार करोड़ में है। पर्यटन गतिविधियों के बंद रहने से हमारी अर्थव्यवस्था और यहां के लोगों की आजीविका प्रभावित हो रही है।

कहा कि प्रदेश सरकार ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शुरुआत कर दी है। लगभग 5 हजार उद्योगों को संचालन के लिए अनुमति दी गई है। इनमें 1 लाख 75 हजार से अधिक श्रमिकों का नियोजन होगा।

अर्थव्यवस्था के रिवाइवल के लिए हमने पूर्व मुख्य सचिव व वित्त विशेषज्ञ इंदु कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक समिति बनाई है। राज्य की अर्थव्यवस्था, राजस्व संसाधनों, आर्थिक व औद्योगिक गतिविधियों को किस प्रकार से दोबारा पटरी पर लाया जाए, इस पर समिति ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट भी दी है। रिपोर्ट में की गई संस्तुतियों के अनुरूप योजना बनाई जा रही है। कृषि, बागवानी, डेरी, मत्स्य आदि संबंधित क्षेत्रों में सुधार के लिए कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में एक मंत्रिमंडलीय उप समिति गठित की गई है। इस समिति की रिपोर्ट पर कैबिनेट में चर्चा कर सभी की सहमति से आर्थिक गतिविधियों में तेजी के लिए कदम उठाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस कोशिश में है कि एक साल में अर्थव्यवस्था पटरी पर आ जाए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                        

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost

Instagram-https://www.instagram.com/postuttarakhand/

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे