क्या उत्तराखंड में दिखाई जाएगी पद्मावती फिल्म, सुनिए मुख्यमंत्री का जवाब ?

  1. Home
  2. Dehradun

क्या उत्तराखंड में दिखाई जाएगी पद्मावती फिल्म, सुनिए मुख्यमंत्री का जवाब ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर मचे बवाल पर उत्तराखंड सरकार फिल्म को देखने के बाद ही कोई फैसला लेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले फिल्म को देखा जाएगा, इसके बाद ही कोई फैसला होगा। गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर मचे बवाल पर उत्तराखंड सरकार फिल्म को देखने के बाद ही कोई फैसला लेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पहले फिल्म को देखा जाएगा, इसके बाद ही कोई फैसला होगा।

गौरतलब है कि ‘पद्मावती’ फिल्म को लेकर कई राज्यों में बवाल मचा हुआ है और कई संगठन फिल्म की रीलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उत्तराखंड में भी कई संगठन फिल्म के खिलाफ हैं। फिल्म को रिलीज किए जाने का विरोध किया जा रहा है। इस विरोध के बीच सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि फिल्म पद्मावती को लेकर फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। पहले फिल्म को देखा जाएगा, इसके बाद कोई फैसला होगा।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे