मोदी ने छेड़े स्कूटर कांड के तार तो CM रावत ने दे दिए जांच के आदेश

  1. Home
  2. Dehradun

मोदी ने छेड़े स्कूटर कांड के तार तो CM रावत ने दे दिए जांच के आदेश

प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ आपदा में चर्चित स्कूटर कांड का जिक्र अपने भाषण में कर अब भाजपाई हो चुके तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर ही सवाल खड़े कर दिए तो अब मुख्यमंत्री हरीश रावत का पीएम नरेंद्र मोदी के स्कूटर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने उच्च स्तरीय जांच


प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ आपदा में चर्चित स्कूटर कांड का जिक्र अपने भाषण में कर अब भाजपाई हो चुके तत्कालीन मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा पर ही सवाल खड़े कर दिए तो अब मुख्यमंत्री हरीश रावत का पीएम नरेंद्र मोदी के स्कूटर वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सूबे की सरकार ने उच्च स्तरीय जांच करायी थी, लेकिन जांच में आरोप तथ्यात्मक नहीं मिले।

सीएम हरीश रावत ने कहा कि आपदा एक आकस्मिक घटना होती है ऐसे में तत्काल निर्णय लेने पड़ते हैं। इस संबंध में सूचना आयुक्त की टिप्पणी में इसका ध्यान नहीं रखा गया। हालांकि सीएम हरीश रावत ने कहा कि वे फिर से स्कूटर कांड की जांच करवाएंगे।

उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ हाइकोर्ट के रिटायर्ड जज एमएस चौहान इस मामले की फिर से जांच करेंगे। साथ ही जांच में प्रशासनिक लापरवाही और पैसों की फिजूलखर्ची की जांच भी करवाई जाएगी।

भष्टाचार पर मोदी के निशाने पर थी कांग्रेस, घायल हो गए विजय बहुगुणा

 

 

 

 

 

 

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे