विकास योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

विकास योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश

बागेश्वर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को बागेश्वर कलेक्ट्रेट में विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये विकास योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा। पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि वे भेड़पालकों को ऊन कटिंग मशीन उपलब्ध कराने के


बागेश्वर [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को बागेश्वर कलेक्ट्रेट में विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुये विकास योजनाओं को समयबद्धता और गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।

पशुपालन विभाग को निर्देश दिये कि वे भेड़पालकों को ऊन कटिंग मशीन उपलब्ध कराने के लिये प्रस्ताव तैयार करें। उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिये एरोमेटिक प्लांट्स की खेती पर बल देने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवाओं में स्किल डेवलपमेंट करके उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सकता है।

उन्होंने ग्रामीणों के लिये सप्ताह में दो दिन हाट बाजार लगाने का सुझाव दिया ताकि ग्रामीणों को उनके उत्पादों की अच्छी कीमत मिल सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागवार विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये मोटर मार्गों की स्थिति की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुये मुख्यमंत्री ने जिले में चिकित्सकों की स्थिति के बारे में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में टेली रेडियोलाॅजी की शुरूआत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि मेजर सर्जरी के लिये विशेषज्ञ डाॅक्टर्स को हवाई सेवा उपलब्ध करायी जायेगी ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।

उन्होंने अधिकारियों को आईटीआई के माध्यम से युवाओं को कुशल प्रशिक्षण देने पर जोर दिया। बैठक में विधायक चंदन रामदास ने राजीव गांधी आवासीय नवोदय विद्यालय के भवन की स्थिति की जानकारी देते हुये नये भवन की जरूरत बताईं। मुख्यमंत्री ने मातृ-शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिये अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर ध्यान देने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिये जिन घरों में कन्या का जन्म होता है, ऐसे परिवारों को सम्मानित करने की योजना बनायी जानी चाहिये। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने भांग के रेशे से किसानों की आजीविका बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिये नीति तैयार कर रही है।

 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे