मुख्यमंत्री रावत ने शहीद जवान अनूप कुमार को दी श्रद्धांजलि

  1. Home
  2. Dehradun

मुख्यमंत्री रावत ने शहीद जवान अनूप कुमार को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद जवान अनूप कुमार थापा को श्रद्धांजलि दी। थापा जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। अनूप थापा देहरादून के रहने वाले थे, और वो अपने पीछे परिवार में दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए है। शहीद अनुप थापा दो महीने बाद रिटार्यड


मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शहीद जवान अनूप कुमार थापा को श्रद्धांजलि दी। थापा जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा ज़िले में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। अनूप थापा देहरादून के रहने वाले थे, और वो अपने पीछे परिवार में दो बच्चे और पत्नी को छोड़ गए है। शहीद अनुप थापा दो महीने बाद रिटार्यड भी होने वाले थे।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखण्ड के मोहब्बेवाला, जनपद देहरादून निवासी एवं 1/3 जी.आर. जवान अनूप कुमार थापा की गुगलाधार, कूपवाड़ा(जम्मू कश्मीर) में हुई शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होेंने शहीद जवान की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री रावत ने अपने शोक संदेश में कहा कि उत्तराखण्ड वीरों की भूमि है। शहीद जवान अनूप कुमार थापा ने अपनी शहादत से उत्तराखण्ड का गौरव बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शहीद हुए जवान के परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे