मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

मुख्यमंत्री ने श्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया

केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ श्री केदारनाथ धाम पहँुचे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंिदर परिसर को 16 फीट बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। साथ ही कहा कि मंदिर से सर्किल प्वांइट


केदारनाथ [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह के साथ श्री केदारनाथ धाम पहँुचे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने श्री केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यो का पैदल स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने केदारनाथ मंिदर परिसर को 16 फीट बढ़ाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। साथ ही कहा कि मंदिर से सर्किल प्वांइट तक बन रहे पैदल मार्ग पर पौराणिक शैली के पत्थर का प्रयोग किया जाएगा ताकि धाम अधिक सुशोभित होगा व पर्यटक आकर्षित होंगे।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि आगामी यात्राकाल में श्रद्धालुओं को और अधिक बेहतर सुविधाएँ प्रदान की जाएगी। गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक घोड़े-खच्चर व पैदल यात्रियों के लिए अलग-अलग दो रास्ते बनाए जाएगे। साथ ही सरस्वती नदी पर बन रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य व मंदाकिनी नदी का जायजा भी लिया।

मुख्यमंत्री ने निम की कैंटीन व्यवस्थाओ का जायजा लेने के साथ ही धाम में कार्य कर रहे मजदूर, कर्मचारियों के हाल-चाल भी पूछे। उन्होने कहा कि पुननिर्माण कार्य में लगे मजदूरों को किसी प्रकार की कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि केदारनाथ में संचालित पुनर्निर्माण कार्य  पर्यावरण के अनुरूप किए जा रहे है। साथ ही कार्यदायी संस्था को मन्दिर परिसर के पीछे स्थित पत्थरों के आस-पास सफाई करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि इन पत्थरों को हटाया नहीं जाएगा बल्कि इस प्रकार रूपांतरित किया जाएगा जिससे श्रद्धालु आस-पास घूम सके एवं योगाभ्यास कर सके।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पी.एन.मीना, अधि0अभि0 लोनिवि मनोज दास,डाॅ गैरोला, विशाल वर्मा,  प्रभारी अधिकारी देवानंद एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे