अपने लोगों को पहाड़ की तरफ फिर से बुलाने का महाअभियान है रैबार-2 : त्रिवेंद्र

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Tehri-Garhwal

अपने लोगों को पहाड़ की तरफ फिर से बुलाने का महाअभियान है रैबार-2 : त्रिवेंद्र

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को रैबार 2 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पहाड़ की कई हस्तियों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने भाषण की शुरुआत में टिहरी के बहादुरों को याद


अपने लोगों को पहाड़ की तरफ फिर से बुलाने का महाअभियान है रैबार-2 : त्रिवेंद्र

टिहरी (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के टिहरी में रविवार को रैबार 2 का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पहाड़ की कई हस्तियों ने शिरकत की।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने भाषण की शुरुआत में टिहरी के बहादुरों को याद किया। रैबार के संकल्प को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि अपने लोगों को पहाड़ की तरफ फिर से बुलाने का यह महाअभियान है।

उन्होंने प्रदेश की विकास की कहानी को सामने रखते हुए स्थानीय चीजों को प्रमोट करने की बात की। उन्होंने प्रवासी उत्तराखंडियों को बताया कि 23 लाख मीट्रिक टन चीड़ की पत्तियों में एक लाख लोगों को रोजगार देने की क्षमता है।

सीएम ने बताया कि रैबार 1 के बाद हम 10 पॉलिसी लाए हैं। एक साल में 18 हजार करोड़ का निवेश ग्राउंड पर हुआ है, जिससे 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम अपने खेतों में बिजली आराम से पैदा कर सकते हैं। हम सोलर ऊर्जा को बढ़ावा दे रहे हैं। हम संतुलित विकास पर गंभीरता से प्रयास कर रहे हैं।

ग्रामीण विकास एवं पलायन आयोग के बारे में बताते हुए सीएम ने कहा कि हम हर गांव की जानकारी जुटाएं हैं। अब इस डेटा के हिसाब से हम सही दिशा में विकास को आगे बढ़ा रहे हैं।

अपने लोगों को पहाड़ की तरफ फिर से बुलाने का महाअभियान है रैबार-2 : त्रिवेंद्र

सीएम ने कहा कि हम निवेश को दूरस्थ क्षेत्रों में ले जाना चाहते हैं। उन्होंने बताया, ‘मैं पिछले महीने मुंबई गया था। वहां पता चला कि फिल्म निर्देशक बेहतरीन लोकेशन के लिए रोमानिया और स्विट्जरलैंड जाते हैं, मैंने उनसे कहा कि आइए हमारे राज्य में अपने देश में ही रोमानिया मिलेगा। आज भी उत्तराखंड में 3 फिल्मों की शूटिंग चल रही है। हिंदी से लेकर मलयाली तक फिल्में यहां शूट की जा रही हैं।’

उन्होंने कोस्ट गार्ड का भर्ती केंद्र खुलने समेत कई विकास योजनाओं और केंद्र सरकार से वित्तीय मदद के लिए रैबार का आभार जताया। प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम आपके सपनों का प्रदेश बना रहे हैं। चीड़ की पत्तियों से 23 प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं, जिससे रोजगार बढ़ेगा, उपयोगिता बढ़ेगी और पर्यावरण को भी नुकसान नहीं होगा।

सीएम ने प्रवासी लोगों से आह्वान किया कि आप त्योहार या दूसरे पर्वों पर अपने घर जरूर आइए। इससे आपके घर की सफाई तो होगी ही, आप अपने मूल से जुड़े रहेंगे। सीएम रावत ने बताया कि उन्होंने जो जैकेट पहन रखी है, वह बिच्छू घास से बनी है। उनके जूते और दूसरे कपड़े भी स्थानीय चीजों से बने हैं।

आखिर में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने लोगों को शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ ली, ‘हम देवभूमि के बेटे-बेटियां आज जब रैबार के मंच पर यहां टिहरी झील के किनारे एकत्रित हुए हैं, यह शपथ लेते हैं कि हम उत्तराखंड की विकास यात्रा के सहभागी बनेंगे… हम सब उत्तराखंड के लिए अपने-अपने अनुभव साझा करेंगे। हम विशेष रूप से प्रवासी युवाओं को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से जुड़ने की कोशिश करेंगे…।’ इसके बाद रैबार पर एक बुकलेट का विमोचन किया गया।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost 

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे