इस परंपरा को निभाने प्रयागराज कुंभ जाएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, जानिए

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

इस परंपरा को निभाने प्रयागराज कुंभ जाएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, जानिए

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ से जुड़ी एक अनोखी परंपरा को निभाने 21 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। वे वहां सभी 13 अखाड़ों को हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ में आने का न्योता देंगे। मदन कौशिक ने बताया कि मुख्यमंत्री 21 जनवरी को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद और 13


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट)  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कुंभ से जुड़ी एक अनोखी परंपरा को निभाने 21 जनवरी को प्रयागराज जाएंगे। वे वहां सभी 13 अखाड़ों को हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ में आने का न्योता देंगे।

मदन कौशिक ने बताया कि  मुख्यमंत्री 21 जनवरी को प्रयागराज में अखाड़ा परिषद और 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वरों से मिलेंगे और उन्हें हरिद्वार कुंभ में आने का निमंत्रण देंगे। उन्होंने बताया कि यह परंपरा पुरातन काल से चली आ रही है। इसके बाद मुख्यमंत्री बनारस जाएंगे, जहां वे प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

कौशिक ने बताया कि कुंभ से जुड़ी यह रीत पुराने समय से चली आ रही है। इस रीत के अनुसार, जहां अगला कुंभ प्रस्तावित होता है, वह प्रदेश (प्रदेश का मुखिया) कुंभ में जुटने वाले अखाड़ों और अखाड़ा परिषद को निमंत्रण देता है।

इस परंपरा को निभाने प्रयागराज कुंभ जाएंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत, जानिए

आपको बता दें कि प्रयाग के बाद हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होना है। प्रदेश सरकार ने 2021 में होने वाले इस कुंभ की तैयारी शुरू कर दी है। चूंकि प्रयाग कुंभ में देश भर के साधु, संत, महात्मा और अखाड़े शामिल हो रहे हैं। यही वह अवसर है, जब प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें हरिद्वार महाकुंभ में आने का निमंत्रण दिया जाएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे