बायोमैट्रिक हाजिरी न होने पर CM ने लगाई अधिकारियों की क्लास

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Haridwar

बायोमैट्रिक हाजिरी न होने पर CM ने लगाई अधिकारियों की क्लास

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी को तहसीलों और ब्लाकों तक पहुँचाए जाए। अधिकारी कर्मचारी सिर्फ समय पर ही न पहुँचे बल्कि जनता का काम भी करें। जनता को कार्य संस्कृति में सुधार दिखना चाहिए। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने सभी जिलाधिकारियों को कार्य संस्कृति में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक हाजिरी को तहसीलों और ब्लाकों तक पहुँचाए जाए। अधिकारी कर्मचारी सिर्फ समय पर ही न पहुँचे बल्कि जनता का काम भी करें। जनता को कार्य संस्कृति में सुधार दिखना चाहिए।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

रावत ने कहा कि जिलाधिकारी सभी कार्यालयों में फाइल मूवमेंट और जनता की समस्याओं के निस्तारण की भी समीक्षा करें। तहसील दिवस और समाधान पोर्टल पर जिलाधिकारी विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी जनपदों में तहसील दिवस में आने वाले लोगों की कम संख्या पर असंतोष व्यक्त करते हुए इसके व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। जनपदों में ही समस्याओं का निस्तारण हो जाय, लोगों को लम्बा सफर कर देहरादून तक आने की जरूरत न हो। पब्लिक डिलीवरी सिस्टम कैसे तेज हो इस पर ध्यान दें।

मुख्यमंत्री ने नैनीताल में वन विभाग में मशीन व बायोमैट्रिक हाजिरी न होने पर एक हफ्ते का चेतावनी दी है। उन्होंने नैनीताल में बायोमैट्रिक हाजिरी की स्थिति पर असंतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को एक हफ्ते में सभी कार्यालयों को बायोमेट्रिक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारी खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करे। दूरस्थ स्थानों में तीन से छः माह तक का खाद्यान्न रखें। बागेश्वर में खाद्यान्न भंडारण के किए गोदाम की स्थिति ठीक नहीं है, जिलाधिकारी ने गोदामों की मरम्मत के लिए धन की माँग की। कांफ्रेसिंग में जिलाधिकारी हरिद्वार ने बताया कि हरिद्वार में 42 लाख कांवड़िये आ चुके हैं। तथा कांवड पट्टी का काम पूरा हो चुका है। विद्युत व्यवस्था जलापूर्ति, कानून व्यवस्था ठीक है।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे