देहरादून में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

  1. Home
  2. Dehradun

देहरादून में राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री का स्वागत

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आज सुबह देहरादून पहुंचे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौर पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि देवधरा उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक स्वागत और


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आज सुबह देहरादून पहुंचे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और राज्यपाल  ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड दौर पर ट्वीट कर उनका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि देवधरा उत्तराखंड में प्रधानमंत्री जी, आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आपके आगमन मात्र से तीर्थाटन को लेकर एक अभूतपूर्व विश्वास पैदा हुआ; इसके फलस्वरूप 7.5 lakh ज़्यादा तीर्थयात्री इस बार चारधाम दर्शन के लिए आए।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड स्थित चारधामों में से एक केदारनाथ की यात्रा पर आएंगे। प्रधानमंत्री केदारपुरी में कई पुननिर्माण परियोजनाओं की आधारशीला भी रखेंगे जिसमें आदि गुरू शंकराचार्य की समाधि का नवीनकरण भी शामिल है जो 2013 में आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गया था। मोदी केदारनाथ मंदिर के पास एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं।  मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे