कुमाऊं में भी बरसेगी प्रभु कृपा, रफ्तार पकड़ेंगी रेल परियोजनाएं !

  1. Home
  2. Uttarakhand

कुमाऊं में भी बरसेगी प्रभु कृपा, रफ्तार पकड़ेंगी रेल परियोजनाएं !

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कुमायूं क्षेत्र में भी रेल मार्गों की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट बद्रीनाथ में शनिवार को चारधाम रेल सम्पर्क के फाईनल सर्वेक्षण के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री रावत


कुमाऊं में भी बरसेगी प्रभु कृपा, रफ्तार पकड़ेंगी रेल परियोजनाएं !

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु से कुमायूं क्षेत्र में भी रेल मार्गों की स्वीकृति दिए जाने का अनुरोध किया है। अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट

बद्रीनाथ में शनिवार को चारधाम रेल सम्पर्क के फाईनल सर्वेक्षण के शिलान्यास के अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को इस संबंध में पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि ऑल वैदर रोड़ व चारधाम रेल सम्पर्क योजना के रूप में केंद्र सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को बड़ी सौगात दी गई है।

मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन की अपार सम्भावना है। राज्य सरकार पर्यटन के नए क्षेत्रों के विकास के लिए योजना बना रही है। इसके लिए कनेक्टीवीटी बहुत जरूरी है।

उत्तराखण्ड के कुमायूं क्षेत्र में पर्यटन व विकास की अन्य गतिविधियों के लिए टनकपुर से पिथौरागढ़-बागेश्वर एवं रामनगर-चैखुटिया रेल मार्ग बहुत जरूरी हैं। इनका सामरिक दृष्टि से भी महत्व है।

मुख्यमंत्री रावत ने रेल मंत्री से वर्तमान में अवरूद्ध दिल्ली-कोटद्वार ट्रेन की सेवाएं यथाशीघ्र प्रारम्भ करने का भी अनुरोध किया जिससे उत्तराखण्ड वासियों के साथ-साथ पर्यटकों को भी बहुत सुविधा मिलेगी।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मुख्यमंत्री रावत के अनुरोध पर हर सम्भव कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए कहा कि वे प्रदेश में रेल के विस्तार के संबंध में चर्चा के लिए शीघ्र ही फिर से देहरादून आएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे