उत्तराखंड में संभावित प्लोर टेस्ट से घबराई BJP, शुरु की हार्स ट्रेडिंग: कांग्रेस

  1. Home
  2. Country

उत्तराखंड में संभावित प्लोर टेस्ट से घबराई BJP, शुरु की हार्स ट्रेडिंग: कांग्रेस

कांग्रेस ने एक बार फिर से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा में विचारशून्यता आ गई है जिसके कारण बीजेपी उत्तराखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था को न्याय मिलने के रास्ते में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है। उपाध्याय


कांग्रेस ने एक बार फिर से उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा में विचारशून्यता आ गई है जिसके कारण बीजेपी उत्तराखंड में लोकतांत्रिक व्यवस्था को न्याय मिलने के रास्ते में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रही है। उपाध्याय ने कहा कि इसी के तहत उनके महाधिवक्ता सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई को किसी ना किसी कारण से आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

उपाध्याय ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा संभावित फ्लोर टेस्ट को भांपते हुए मगंलवार रात को भाजपा ने एक बार फिर से हमारे विधायकों को पैसे का लालच देकर तोड़ने की कोशिश की, जिसमें वे सफल नहीं हो पाए।

उपाध्याय ने जौलिग्रांट एयरपोर्ट में स्टिंग के लिए ले जाए गए ऑडियो-वीडियो उपकरण ले जाने की अऩुमति देने पर सवाल उठाते हुए कहा कि चीन व तिब्बत सीमा के नजदीक सामरिक महत्व के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा के साथ एक लोकतांत्रिक चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने के लिए खिलवाड़ किया गया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि बेहद सुरक्षित एयरपोर्ट में जोकि सीधे केंद्र सरकार और डीजीसीए के अधीन है, कैसे इन ऑडियो विज़ुअल उपकरणों को प्रतिबंधित क्षेत्र में ले जाने दिया गया। उपाध्याय ने कहा कि केंद्र सरकार को सीडी प्रकरण से ज्यादा देश की सुरक्षा को महत्व देना चाहिये। उपाध्याय ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरफ से प्रधानमन्त्री जी और केंद्र सरकार से जानना चाहते हैं कि कैसे सामरिक महत्व के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में इन उपकरणों ले जाने की अनुमति दी गई और इस पर क्या कार्यवाही की गई ?

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे