विजय हजारे ट्रॉफी: 8 में से 7 मैच जीतने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची उत्तराखंड क्रिकेट टीम

  1. Home
  2. Uttarakhand

विजय हजारे ट्रॉफी: 8 में से 7 मैच जीतने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंची उत्तराखंड क्रिकेट टीम

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को उत्तराखंड ने अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल की, इसके बावजूद उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। अपने अंतिम लीग मुकाबले में उत्तराखंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 265 रनों के


देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) विजय हजारे ट्रॉफी में सोमवार को उत्तराखंड ने अपनी लगातार सातवीं जीत हासिल की, इसके बावजूद उत्तराखंड की टीम क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी।

अपने अंतिम लीग मुकाबले में उत्तराखंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 264 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

265 रनों के लक्ष्य को लेकर उतरे अरुणाचल के बल्लेबाज विकेट पर जूझते नजर आए। अरुणाचल की टीम निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी औऱ उत्तराखंड ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को 108 रनों के अंतर से शिकस्त दी।

उत्तराखंड के कप्तान रजत भाटिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 17 रन देकर तीन, मलोलन रंगराजन व मयंक मिश्रा ने दो-दो और दीपक धपोला व सनी राणा ने एक-एक विकेट चटकाया। उत्तराखंड के गेंदबाजों ने कुल 11 मेडन ओवर फेंके।

प्लेट ग्रुप में शामिल बिहार और उत्तराखंड ने लीग चरण में आठ-आठ मुकाबले खेले। दोनों ही टीमों ने सात-सात मुकाबले जीते भी। उत्तराखंड को बिहार के हाथों एकमात्र हार झेलनी पड़ी। जबकि बिहार का एक मुकाबला रद्द हो गया, जिसके चलते टीम को दो अंक मिले। किस्मत ने बिहार का साथ दिया और टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे