केदारनाथ पुर्ननिर्माण | 15 नवंबर तक पूरा होगा GIS मैपिंग का कार्य

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Rudraprayag

केदारनाथ पुर्ननिर्माण | 15 नवंबर तक पूरा होगा GIS मैपिंग का कार्य

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए हाई पावर कमेटी की पहली बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित विभाग


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए हाई पावर कमेटी की पहली बैठक सम्पन्न हुई।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी संबंधित विभाग अपने कार्यों का डी.पी.आर. जल्द बनाकर प्रस्तुत करें, जिससे कि श्री केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्यों में तेजी लाई जा सकें।

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि पुनर्निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है, इसलिए पर्यटन सचिव को शासन स्तर पर नोडल अधिकारी बनाया गया है।

उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ की जी.आई.एस. मैपिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है, जो कि 15 नवम्बर तक पूर्ण हो जायेगा। इसके अलावा भी अन्य विशेषज्ञ संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।

बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई आनंद बर्धन, सचिव आपदा प्रबंधन अमित सिंह नेगी, सचिव शहरी विकास श्रीमती राधिका झा, अपर सचिव आशिष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग श्री मंगेश घिल्डियाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे