दो दिन कुमाऊं दौरे पर रहेंगे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए क्यों ?

  1. Home
  2. Dehradun

दो दिन कुमाऊं दौरे पर रहेंगे मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, जानिए क्यों ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह 12-13 दिसंबर को कुमाऊं भ्रमण पर रहेंगे। 12 दिसंबर को नैनीताल के श्यामलखेत टी गार्डन और वान्या सेरी कल्चर परियोजना का मौका मुआयना कर प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव रामगढ़ और नथुआखान क्षेत्र का भ्रमण कर उद्यान कृषकों से वार्ता करेंगे। मुख्य सचिव


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह  12-13 दिसंबर को कुमाऊं भ्रमण पर रहेंगे। 12 दिसंबर को नैनीताल के श्यामलखेत टी गार्डन और वान्या सेरी कल्चर परियोजना का मौका मुआयना कर प्रगति की जानकारी लेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव रामगढ़ और नथुआखान क्षेत्र का भ्रमण कर उद्यान कृषकों से वार्ता करेंगे।

मुख्य सचिव अपराह्न 2 बजे अल्मोड़ा के कोसी बैराज का निरीक्षण करेंगे। कोसी बैराज के पुनरजीविकरण rejuvenation के बारे में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद सोमेश्वर टी गार्डन का मौका मुआयना करेंगे। 13 दिसंबर को मुख्य सचिव कौसानी में शिल्प एम्पोरियम हिलांश आउटलेट और पुरडा हिम् आर्गेनिक औद्योगिक उत्पाद सहकारी समिति यूनिट तथा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे।  अपरान्ह 4 बजे नैनीताल के डॉ रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी में नैनीताल झील के बारे में बैठक करेंगे। मुख्य सचिव 14 दिसंबर को सुबह देहरादून वापस आ जाएंगे।(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी करसकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे