सबसे बड़ा इम्तिहान | दो घंटे तय करेंगे ‘हरदा’ का राजनीतिक भविष्य

  1. Home
  2. Country

सबसे बड़ा इम्तिहान | दो घंटे तय करेंगे ‘हरदा’ का राजनीतिक भविष्य

आज उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत को विश्वास मत हासिल करना है। इसके लिए दिन में 11 बजे से 1 बजे तक दो घंटे के लिए उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है और विधानसभा में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही चल रही है। इन दो घंटों में हरीश रावत को अपने राजनीतिक करियर का


सबसे बड़ा इम्तिहान | दो घंटे तय करेंगे ‘हरदा’ का राजनीतिक भविष्य

सबसे बड़ा इम्तिहान | दो घंटे तय करेंगे ‘हरदा’ का राजनीतिक भविष्यआज उत्तराखंड विधानसभा में हरीश रावत को विश्वास मत हासिल करना है। इसके लिए दिन में 11 बजे से 1 बजे तक दो घंटे के लिए उत्तराखंड से राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया है और विधानसभा में बहुमत परीक्षण की कार्यवाही चल रही है। इन दो घंटों में हरीश रावत को अपने राजनीतिक करियर का सबसे बड़े इम्तिहान से गुजरना है। ये दो घंटे हरीश रावत की जिंदगी के शायद अब तक का सबसे अहम वक्त होगा, जो हरीश रावत के राजनीतिक करियार की आगे की दिशा भी तय करेगा, वो भी ऐसे वक्त पर जब कथित स्टिंग सीडी मामले पर सीबीआई ने हरीश रावत पर शिकंजा कस लिया है।

11 मई को होगा फैसला | हालांकि दावा तो हरीश रावत कर रहे हैं कि उनके सारे विधायक उनके साथ है और वे 10 मई को विधानसभा में होने वाले शक्ति परीक्षण में विश्वास मत हासिल कर लेंगे लेकिन उनका ये दावा कितना सही होगा ये तो 11 मई को पता चलेगा जब बहुमत परीक्षण का नतीजा सबके सामने आएगा।

हरीश रावत की साख पर लगा बट्टा | राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले हरीश रावत अपनी राजनीतिक चालों से अपने विरोधियों को चित्त कर पाने में सफल होंगे या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन इस माहिर खिलाड़ी को स्टिंग के जाल में फंसाकर इनके विरोधियों ने हरीश रावत की साफ पर बट्टा जरूर लगा दिया है।

खुद को पाक साफ साबित करना चुनौती | विधायकों की खरीद-फरोख्त की कथित सीडी में हरीश रावत का होना और उसके बाद एक और स्टिंग सीडी में उनके ही एक विधायक का दावा करना कि हरीश रावत ने अपने ही विधायकों को साथ रखने के लिए खर्चा-पानी के लिए 25-25 लाख से एक-एक करोड़ रूपए तक दिए हैं, इस सबसे खुद को पाक साफ साबित करना हरीश रावत के लिए आसान नहीं होगा।

बहरहाल राजनीति संभावनाओं का खेल है, वैसे भी राजनीति में ना तो कई स्थायी दोस्त होता है और ना ही स्थायी दुश्मन। ऐसे में हरीश रावत संभावनाओं के इस खेल में क्या कोई कमाल कर पाएंगे ये तो वक्त ही बताएगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे