जानिए हरीश रावत ने क्यों कहा- मेरे हिस्से में तो अभी भी सूखा है ?

  1. Home
  2. Dehradun

जानिए हरीश रावत ने क्यों कहा- मेरे हिस्से में तो अभी भी सूखा है ?

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] पीएम मोदी औऱ जापान के पीएम शिंजो अबे द्वारा अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के बहाने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। रावत ने इस बहाने उत्तराखंड के लंबित रेल प्रोजेक्ट के मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं। हरीश


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो]  पीएम मोदी औऱ जापान के पीएम शिंजो अबे द्वारा अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के बहाने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मोदी  सरकार पर निशाना साधा है। रावत ने इस बहाने उत्तराखंड के लंबित रेल प्रोजेक्ट के मुद्दे को उठाते हुए मोदी सरकार से सवाल पूछे हैं।

हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि हाय बुलेट! Narendra Modi जी क्या परफेक्ट टाइमिंग है आपकी, इतनी परफेक्ट टाइमिंग तो राज्यवर्धन राठौर की ओलंपिक मेडल जीतते वक्त भी नहीं थी। खैर, देश के सबसे समृद्ध इलाके, सबसे विकसित इलाके के भाग्य में बुलेट ट्रेन आज नहीं तो कल आएगी, मगर मेरे हिस्से में तो अभी भी सूखा है।

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग अभी भी सपना जैसा लग रहा है, टनकपुर, बागेश्वर, जौलजीबी, रामनगर, चौखुटिया, गैरसैंण ये सपना तो लगता है कभी साकार होगा भी। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे