गर्व | उत्तराखंड की बेटी ने फतह किया एवरेस्ट, बढ़ाया प्रदेश का मान

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Bageshwar

गर्व | उत्तराखंड की बेटी ने फतह किया एवरेस्ट, बढ़ाया प्रदेश का मान

उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर ना सिर्फ देवभूमि का मान बढ़ाया है बल्कि साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। बात बागेश्वर की पूजा मेहरा की हो रही है, जिसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है। देशभर के नौ सदस्यों के दल में शामिल


उत्तराखंड की बेटी ने एक बार फिर ना सिर्फ देवभूमि का मान बढ़ाया है बल्कि साबित कर दिया है कि बेटियां किसी से कम नहीं है। बात बागेश्वर की पूजा मेहरा की हो रही है, जिसने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह किया है। देशभर के नौ सदस्यों के दल में शामिल उत्तराखंड के बागेश्वर जिले की गरुड़ तहसील की टैलिहाट गांव की पूजा मेहरा ने 24 मई को ये कारनामा कर दिखाया। 12वीं की छात्रा पूजा मेहरा इस दल में उत्तराखंड से एकमात्र सदस्य थी, जिसका चयन इस मुश्किल अभियान के लिए हुआ था।

देवभूमि की बेटी पूजा की इस उपलब्धी पर पूरा उत्तराखंड गौरवांवित महसूस कर रहा है। पूजा के घर पर भी खुशी का माहौल है और सबको फिलहाल पूजा के घर लौटने का इंतजार है। पूजा फिलहाल नेपाल में हैं और जल्द अपने घर लौटने वाली हैं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे