फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में है अनुकूल वातावरण: जॉन अब्राहम

  1. Home
  2. Entertainment

फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में है अनुकूल वातावरण: जॉन अब्राहम

देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आज दोपहर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी/उप निदेशक के.एस.चौहान ने बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम तथा फिल्म के निर्देशक अभिषेक से मुलाकात की तथा उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया तथा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह् भेंट किया। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं,


देहरादून [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] आज दोपहर उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी/उप निदेशक के.एस.चौहान ने बीजापुर अतिथि गृह देहरादून में प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम तथा फिल्म के निर्देशक अभिषेक से मुलाकात की तथा उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत किया तथा केदारनाथ मंदिर का स्मृति चिन्ह् भेंट किया। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

चौहान ने मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित फिल्म नीति 2015 के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही राज्य में फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु दिये जाने वाली सुविधाओं एवं सहयोग के बारे में जानकारी दी। चौहान ने बताया कि उत्तराखण्ड फिल्म नीति 2015 देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं द्वारा काफी पसंद की जा रही है। अभी तक देश-विदेश के काफी जाने-माने फिल्म निर्माताओं द्वारा अपनी फिल्मों की शूटिंग हेतु उत्तराखण्ड आये है। उन्होंने जॉन अब्राहम एवं उनकी टीम को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार द्वारा फिल्म की शूटिंग हेतु पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।

प्रसिद्ध अभिनेता जॉन अब्राहम एवं उनकी टीम ने उत्तराखण्ड में शूटिंग के दौरान अपने अनुभव बताये। उन्होंने उत्तराखण्ड प्राकृतिक सौन्दर्य की सराहना की। जॉन अब्राहिम ने कहा कि उत्तराखण्ड एक खूबसूरत राज्य है, यहां पर फिल्मों की शूटिंग हेतु अनुकूल वातावरण है।

चौहान ने बताया कि अभी तक लगभग 62 फिल्म निर्माताओं को शूटिंग हेतु अनुमति प्रदान की गई है। इस अवसर पर लाइन प्रोडयूसर मयंक तिवारी, मयंक, अतुल पैन्यूली आदि उपस्थित थे।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे