खेल प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, रामनगर में भी बनेगा स्टेडियम

  1. Home
  2. Good News

खेल प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, रामनगर में भी बनेगा स्टेडियम

नैनीताल के रामनगर में खेल प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रामनगर में स्टेडियम के लिए भूमि मिलने पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। रावत ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु राज्य में पहले ही दो अन्तर्राष्टीय स्टेडियम तैयार


खेल प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, रामनगर में भी बनेगा स्टेडियम

खेल प्रेमियों के लिए खुशख़बरी, रामनगर में भी बनेगा स्टेडियमनैनीताल के रामनगर में खेल प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि रामनगर में स्टेडियम के लिए भूमि मिलने पर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। रावत ने कहा कि प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्टीय स्तर पर पहचान दिलाने हेतु राज्य में पहले ही दो अन्तर्राष्टीय स्टेडियम तैयार किए जा रहे हैं और ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढावा देने के लिए मिनी खेल स्टेडियमों का प्रत्येक विकास खण्ड पर निर्माण किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री रावत नैनीताल के रामनगर में प्रगतिशील सांस्कृतिक पर्वतीय समिति द्वारा आयोजित बसंतोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर रावत ने रामनगर के माधन में डिग्री कालेज, रामनगर बाईपास का सौन्दर्यीकरण, बसंतोत्सव समिति को दो लाख रूपये देने के साथ ही राज्य महोत्सव मे शामिल करने और नगर पालिका रामनगर को विकास कार्यो हेतु एक करोड रूपये की धनराशि देने की भी घोषणा की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि नेचर गाईड प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना व कन्डी सडक मार्ग को पीपीपी मोड में शीघ्र बनाए जाने के प्रस्ताव भी लिए जाएंगे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे