शहीद राज्य आंदोलनकारियों की मूर्तियां के लिए बनेगा पार्क: CM रावत

  1. Home
  2. Dehradun

शहीद राज्य आंदोलनकारियों की मूर्तियां के लिए बनेगा पार्क: CM रावत

उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की मूर्तियां भी स्थापित करेगी। बुधवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि शहीद राज्य आंदोनकारियों की मूर्तियों के लिए भी पार्क का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसे राजनैतिक दृष्टिकोण से देखना उचित


उत्तराखंड सरकार उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों की मूर्तियां भी स्थापित करेगी। बुधवार को बीजापुर गेस्ट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि शहीद राज्य आंदोनकारियों की मूर्तियों के लिए भी पार्क का शीघ्र निर्माण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसे राजनैतिक दृष्टिकोण से देखना उचित नही है। (पढ़ें-मौत के बाद भी राजनीति | रातों रात गायब हुई ‘शक्तिमान’ की मूर्ति)

दरअसल पुलिस के घोड़े शक्तिमान की मूर्ति की स्थापना को लेकर भाजपा ने सरकार की नीयत पर सवाल खड़े करते हुए रावत पर हार्स पॉलीटिक्स करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि रावत शक्तिमान के नाम पर राजनीति कर रहे हैं। जिसके बाद हरीश रावत ने शक्तिमान की मूर्ति का अनावरण करने से भी इंकार कर दिया था। (पढ़ें-फिर लगेगी शक्तिमान की मूर्ति लेकिन CM रावत नहीं करेंगे अनावरण)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे