अच्छी ख़बर | पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुनी स्कॉलरशिप देगी सरकार

  1. Home
  2. Good News

अच्छी ख़बर | पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुनी स्कॉलरशिप देगी सरकार

उत्तराखंड के खिलाड़ियों को इस साल से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर सरकार दोगुनी स्कॉलरशिप देगी। इसमें स्वर्ण पदक विजेता को एक हजार, रजत पदक विजेता को 800 और कांस्य पदक विजेता को 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पूरे साल के लिये स्कॉलरशिप दी जायेगी। गौरतलब है कि पिछले साल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स


उत्तराखंड के खिलाड़ियों को इस साल से राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर सरकार दोगुनी स्कॉलरशिप देगी। इसमें स्वर्ण पदक विजेता को एक हजार, रजत पदक विजेता को 800 और कांस्य पदक विजेता को 600 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से पूरे साल के लिये स्कॉलरशिप दी जायेगी।

गौरतलब है कि पिछले साल महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटक्सि मीट में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से स्कॉलरशिप बढ़ाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने रखा गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ऐलान किय़ा था कि 2016 से राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को दोगुनी स्कॉलरशिप दी जायेगी।

राज्य खेल समन्वयक चंद्रकिशोर नौटियाल ने बताया कि 2015-16 में प्रदेश के कुल 34 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते थे। इन पदकों में दो स्वर्ण, 12  रजत और 20  कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी 34 पदक विजेता खिलाड़ियों को इस साल सितंबर में स्कॉलरशिप दी जायेगी। बजट के लिये प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है। बजट आते ही खिलाडियों के खाते में स्कॉलरशप की रकम डाल दी जाएगी।

इससे पहले स्वर्ण पदक विजेताओं को 500 रूपए स्कॉलरशिप दी जाती थी, जो अब बढ़कर 1000 रूपए हो गई है। रजत पदक विजेता खिलाड़ियों को 400 रूपए स्कॉलरशिप दी जाती थी जो कि अब 800 रूपए हो गई है जबकि कांस्य पदक विजेताओं को 300 रूपए स्कॉलरशिप दी जाती थी जो कि अब बढ़कर 600 रूपए हो गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे