श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Udhamsinghnagar

श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावत

मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हितों के प्रतिबद्ध है। श्रम हितों को ध्यान मे रखते हुये विभिन्न कामगारों का पंजीकरण किया रहा है, इसके साथ ही उनकी लडकियों के शादी के लिए व उनकी मृत्यु होने पर 50-50 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से भी श्रम


श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावत

श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावतमुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि सरकार श्रमिकों के हितों के प्रतिबद्ध है। श्रम हितों को ध्यान मे रखते हुये विभिन्न कामगारों का पंजीकरण किया रहा है, इसके साथ  ही उनकी लडकियों के शादी के लिए व उनकी मृत्यु होने पर 50-50 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने उद्यमियों से भी श्रम कानून का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा। ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर में उत्तराखण्ड श्रम कांग्रेस एवं अपंजीकृत चिकित्सकों द्वारा अयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने ये बात कही।

श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावतउन्होंने कहा कि सरकार कौमी एकता का उत्तराखण्ड बनाना चाहती है जिसमें प्रत्येक वर्गो के हित सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सभी भागों को सडक मार्गो से जोडने के लिये इस साल 500 नई सडकें बनाने का निर्णय लिया है। पर्यटन को बढावा देने के लिये केदारनाथ धाम को दो साल में आकर्षित तीर्थ स्थल बना दिया जायेगा तथा हेमकुण्ड साहिव को रोपवे से जोडा जायेगा।

रावत ने कहा कि 150 उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति करने के फैसले के साथ ही जिन गुरूमुखी व बंगला स्कूलों में 20 छात्र भी अध्ययनरत हो वहां पर भी अध्यापकों को नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया गया है ।

उन्होंने कहा वर्तमान बजट में किसानों की आत्मा है, महिला उत्थान की खुशबू है और गरीबों के विकास लक्ष्य है।

श्रमिकों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : CM रावतइस मौके पर मुख्यमंत्री ने कन्या इंटर कॉलेज दिनेशपुर का नाम मंगाराम मिगलानी के नाम किये जाने और पुतीन कुमार विश्वास चिकित्सालय में चिकित्सक नियुक्त किए जाने की बात कही। साथ ही रावत ने सुशील चन्द्र ग्रोवर मार्ग के चौड़ीकरण किए जाने की घोषणा भी की। सीएम ने दिनेशपुर क्षेत्र में दो सडकें बनाये जाने के साथ ही आवासीय आईटीआई बनाये जाने का भी घोषणा की।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने 14.05 करोड की लागत से बनने वाली 32.425 किमी0 लम्बाई की 7 सडकों का भी शिलान्यास किया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे