‘इंदिरा अम्मा कैंटीन’ | रावत सरकार की इस योजना से खुश हैं लोग

  1. Home
  2. Special

‘इंदिरा अम्मा कैंटीन’ | रावत सरकार की इस योजना से खुश हैं लोग

महंगाई के दौर में जब लोगों की थाली से दाल और सब्जियां गायब हो रही हों, ऐसे में अगर सिर्फ 20 रूपए में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा हो तो जाहिर है इससे बेहतर औऱ कुछ नहीं हो सकता। उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘इंदिरा अम्मा


महंगाई के दौर में जब लोगों की थाली से दाल और सब्जियां गायब हो रही हों, ऐसे में अगर सिर्फ 20 रूपए में लोगों को भरपेट भोजन मिल रहा हो तो जाहिर है इससे बेहतर औऱ कुछ नहीं हो सकता।

उत्तराखंड की हरीश रावत सरकार ने गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने के लिए ‘इंदिरा अम्मा कैंटीन’ की शुरुआत की थी। इसके तहत सिर्फ 20 रूपए में लोग आराम से भरपेट भोजन कर सकते हैं।

20 रुपए में चार रोटी, चावल, दाल-सब्जी, चटनी और आचार लोगों को दिया जाता है।

सरकार की ये योजना परवान चढ़ती दिख रही है और आम लोगों में फिलहाल तो इसको लेकर कोई शिकायत नहीं है।

खास बात ये है कि इंदिरा अम्मा कैंटीन में कोई भी व्यक्ति खाना खा सकता है।

हरीश रावत सरकार की ये योजना फिलहाल को अच्छी हालत में है और खाने की गुणवत्ता को लेकर शिकायतें नहीं है।लेकिन सवाल यही उठता है कि क्या इस योजना का हाल भी भविष्य में दूसरी योजनाओं की तरह तो नहीं हो जाएगा।

फिलहाल उम्मीद करते हैं कि गरीबों को कम पैसे में भरपेट भोजन की ये सरकारी योजना का हश्र दूसरी सरकारी योजनाओं की तरह नहीं होगा।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे