राज्यपाल डॉ. पॉल ने कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन

  1. Home
  2. Dehradun

राज्यपाल डॉ. पॉल ने कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन

राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित रोटरी हिमालयन पैलिएटिव कैन्सर केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कैन्सर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों की सेवा निष्काम कर्म की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कैन्सर से लड़ रहे रोगियों से बात


राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल ने शनिवार को हरिद्वार रोड स्थित रोटरी हिमालयन पैलिएटिव कैन्सर केयर सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि कैन्सर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों की सेवा निष्काम कर्म की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि लम्बे समय से कैन्सर से लड़ रहे रोगियों से बात कर, उनकी भावनाओं को साझा कर, उनके प्रति संवेदना प्रदर्शित कर उनके कष्ट को कम किया जा सकता है। उनका हौसला बढ़ाया जा सकता है।

राज्यपाल ने कहा कि कैन्सर रोगियों का मनोवैज्ञानिक प्रबन्धन, बेहद आवश्यक है और इस दिशा में युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। युवाओं को कुछ समय कैन्सर रोगियों के साथ व्यतीत कर उनके दर्द को साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है। उन्होंने रोटरी क्लब तथा हिमालयन हॉस्पिटल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि इस प्रकार के पैलिएटिव केअर सेण्टर से कैन्सर रोगियों को बड़ी सहायता मिलेगी।

गौरतलब है कि रोटरी क्लब देहरादून और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के संयुक्त प्रयास से कैन्सर रोगियों हेतु इस पैलिएटिव कैन्सर केयर सेण्टर की स्थापना की गई है।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे