डेंगू पर राज्यपाल ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक

  1. Home
  2. Dehradun

डेंगू पर राज्यपाल ने ली स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक

प्रदेश में डेंगू मरीजों की बढती संख्या को देखते राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने आज राजभवन में प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ एस.सी पंत और दून मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ प्रदीप भारती के साथ बैठक कर ‘डेंगू‘ नियंत्रण के संदर्भ में उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी ली। देहरादून सहित प्रदेश के अन्य इलाकों


प्रदेश में डेंगू मरीजों की बढती संख्या को देखते राज्यपाल डॉ कृष्णकांत पाल ने आज राजभवन में प्रभारी महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ एस.सी पंत और दून मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ प्रदीप भारती के साथ बैठक कर ‘डेंगू‘ नियंत्रण के संदर्भ में उठाये जा रहे कदमों की विस्तृत जानकारी ली।

देहरादून सहित प्रदेश के अन्य इलाकों में भीे ‘डेंगू‘ के बढ़ते प्रकोप की खबरों का संज्ञान लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि शहरों में कूड़ा-करकट के निस्तारण की व्यवस्था शीर्ष प्राथमिकता पर किये जाने की जरूरत है।

राज्यपाल ने ‘डेंगू‘ से बचाव के लिये आवश्यक सावधानी बरतने के सम्बंध में व्यापक जन-जागरूकता हेतु सघन आॅडियो-विजुएल अभियान चलाये जाने के सुझाव दिए। उन्होंने ‘डेंगू‘ जैसी बीमारियों में प्रामाणिक आयुर्वेदिक उपचारों के प्रति भी लोगों को जागरूक करने को कहा।

राज्यपाल ने महानिदेशक स्वास्थ्य से कहा कि अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स तथा अन्य आवश्यक दवाइयों की व्यवस्था होनी चाहिए।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे