राज्यपाल ने दिए हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

राज्यपाल ने दिए हेमकुंड साहिब की यात्रा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने 25 मई से प्रारम्भ होने जा रही श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए संबंधित अधिकारियों को पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा की भांति श्री हेमकुण्ड साहिब का भी महत्पूर्ण स्थान है। इसके लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी


राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल ने 25 मई से प्रारम्भ होने जा रही श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा के लिए संबंधित अधिकारियों को पुख्ता तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि चारधाम यात्रा की भांति श्री हेमकुण्ड साहिब का भी महत्पूर्ण स्थान है। इसके लिए व्यवस्थाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। (पढ़ें-25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट)

श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए राज्यपाल, शुक्रवार 08 अप्रैल को दोपहर में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक करेंगे।

राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को राज्यपाल से सचिवालय में भेंट कर हेमकुण्ड साहिब यात्रा की तैयारियों से सम्बन्धित कई बिन्दुओं पर राज्यपाल का ध्यानाकर्षण किया गया।

राज्यपाल ने उन सभी बिन्दुओं का संज्ञान लेते हुए पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, स्वास्थ्य आदि सभी सम्बन्धित विभागों को सभी आवश्यक काम समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं जिनमें गोविंदघाट में पार्किंग, गोविंदघाट व घांघरियां में 200 मीटर की सुरक्षा दीवार के निर्माण का काम प्राथमिकता पर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अतिरिक्त आगामी वर्षों में श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने की दृष्टि से घांघरिया से हेमकुण्ड साहिब के लिए रोपवे व भ्यूंडार में ब्रिज निर्माण की स्वीकृत दीर्घकालिक योजना पर काम भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

राज्यपाल ने हेमकुण्ड साहिब यात्रा के संदर्भ में पर्यटन विभाग को निर्देशित किया गया है कि गोविंदघाट से हेमकुण्ड साहिब ट्रैक रूट पर इको फ्रेंडली शौचालय व डस्टबिन अविलम्ब स्थापित किए जाएं। यात्रियों की सुविधा के लिए यात्रामार्ग पर जगह-जगह साईनेज भी लगाए जाएं।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे