वनों की आग को फैलने से रोकें, राज्यपाल ने दिए अधिकारियों को निर्देश

  1. Home
  2. Dehradun

वनों की आग को फैलने से रोकें, राज्यपाल ने दिए अधिकारियों को निर्देश

गर्मी के मौसम में वनों में आग लगने से अमूल्य वन संपदा को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने गुरुवार को देहरादून में सचिवालय में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल


गर्मी के मौसम में वनों में आग लगने से अमूल्य वन संपदा को पहुंचने वाले नुकसान को देखते हुए राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने गुरुवार को देहरादून में सचिवालय में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर वनाग्नि को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों पर जानकारी ली। इस दौरान राज्यपाल पॉल ने अधिकारियों को वनों की आग को फैलने से रोकने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आग के कारण वनसंपदा के नुकसान के लिए आण जन को जागरूक किया जाए। राज्यपाल ने कहा कि स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ वनाग्नि से होने वाले नुकसान के प्रति स्कूल के बच्चों को भी जागरूक किया जाना जरूरी है इसके सकारात्मक परिणाम होंगे। (पढ़ें-ग्रामीण विकास की योजनाओं को प्राथमिकता दें अधिकारी : मुख्य सचिव) (पढ़ें-दुर्गम स्थानों पर भी होगी डॉक्टरों की तैनाती, राज्यपाल ने दिए निर्देश)

गौरतलब है कि हर साल वनों में लगने वाली आग से अमूल्य वन संपदा जलकर खाक हो जाती हैं, हालांकि वन विभाग के अधिकारी वनों की आग को रोकने के लिए हर साल कमर कसते हुए इसे रोकने का दावा तो करते हैं लेकिन इसके बाद भी वनों की आग को रोकने में पूरी तरह सफल नहीं हो पाते हैं। ऐसे में अब राज्यपाल ने अधिकारियों को वनाग्नि को फैलने से रोकने के लिए अहम निर्देश दिए हैं। (पढ़ें-सभी विभागों को बीस सूत्रीय कार्यक्रम के लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश)

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे