चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी : ऱाज्यपाल

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Chamoli

चारधाम यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरी : ऱाज्यपाल

राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने सोमवार को राजभवन सचिवालय में अपने दोनों सलाहकारों मुख्य सचिव तथा सचिव के साथ बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने सोनप्रयाग, लिंचैली तथा केदारनाथ में राज्यपाल के भ्रमण के दौरान चारधाम यात्रा की तैयारियों व पुनर्निर्माण कार्यों में अपेक्षित सुधारों पर चर्चा की। राज्यपाल ने सलाहकारों को मौके पर


राज्यपाल डा कृष्ण कांत पाल ने सोमवार को राजभवन सचिवालय में अपने दोनों सलाहकारों मुख्य सचिव तथा सचिव के साथ बैठक की। बैठक में राज्यपाल ने सोनप्रयाग, लिंचैली तथा केदारनाथ में राज्यपाल के भ्रमण के दौरान चारधाम यात्रा की तैयारियों व पुनर्निर्माण कार्यों में अपेक्षित सुधारों पर चर्चा की। राज्यपाल ने सलाहकारों को मौके पर दिए गए निर्देशों के फॉलोअप करने को कहा।

साथ ही राज्यपाल ने कहा कि इस वर्ष चारधाम गढ़वाल मंडल विकास निगम  अतिरिक्त टैन्ट औऱ स्लीपिंग बैग्स/बिस्तरों की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें। इसी अनुपात में भोजन व पेयजल आदि अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थायें भी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने  यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य, संचार व सुरक्षा सम्बन्धी व्यवस्थाओं को पुख्ता किए जाने पर भी जोर दिया।

राज्यपाल ने किसी भी सम्भावित, आकस्मिक, आपातकाल, विषम, विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए हरसंभव प्रबन्ध किए जाने को आवश्यक बताते हुए कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि  कुशल प्रबन्धन के लिए सभी सम्बन्धित विभागों के बीच आपसी तालमेल और टीम भावना के साथ नौ 9 मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा से एक सप्ताह पहले ही सभी विभाग अपने-अपने स्तर के सभी महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण कर लें।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे