5-6 मई को उत्तराखंड में रहेंगे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने लिया तैयारियों का जायजा

  1. Home
  2. Dehradun

5-6 मई को उत्तराखंड में रहेंगे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने लिया तैयारियों का जायजा

पांच मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने तथा 06 मई को बद्रीनाथ जी के दर्शनों हेतु उत्तराखण्ड आगमन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने आज राजभवन में मुख्य सचिव, डी.जी.पी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ


5-6 मई को उत्तराखंड में रहेंगे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने लिया तैयारियों का जायजा
पांच मई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के दीक्षान्त समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने तथा 06 मई को बद्रीनाथ जी के दर्शनों हेतु उत्तराखण्ड आगमन के दृष्टिगत आवश्यक तैयारियों को लेकर राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने आज राजभवन में मुख्य सचिव, डी.जी.पी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।  अब ख़बरें एक क्लिक पर इस लिंक पर क्लिक कर Download करें Mobile App – उत्तराखंड पोस्ट
राज्यपाल ने राष्ट्रपति के जौलीग्रांट पहुँचने से लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी, देहरादून के कार्यक्रम के बाद राजभवन में उनके आगमन, रात्रि अवस्थान तथा 06 मई को बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के पश्चात् राष्ट्रपति भवन के लिए प्रस्थान तक यातायात, सुरक्षा, आवासीय व्यवस्था व अन्य सभी व्यवस्थाएं निर्धारित मानकों के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
5-6 मई को उत्तराखंड में रहेंगे राष्ट्रपति, राज्यपाल ने लिया तैयारियों का जायजा
इस बैठक में मुख्य सचिव एस.रामास्वामी, डी.जी.पी एम.ए.गणपति, प्रमुख सचिव, ऊर्जा उमाकान्त पंवार, सचिव श्री राज्यपाल अमित नेगी, सचिव पी.डब्ल्यू.डी, ए.डी.जी.पी लाॅ एण्ड आॅर्डर, देहरादून के जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एम.एन.ए नगर निगम देहरादून, .यू.पी.सी.एल सहित उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे