किसानों के कर्ज का एक पैसा भी माफ नहीं कर सकती सरकार: रावत

  1. Home
  2. Uttarakhand
  3. Almora

किसानों के कर्ज का एक पैसा भी माफ नहीं कर सकती सरकार: रावत

अल्मोड़ा [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य के उन किसानों पर गाज गिरने वाली है जिन्होंने सहकारी साधन समिति से खेती-किसानी के लिए कर्ज लिया है। सूत्रों की माने तो सहकारिता मंत्री ने सहकारी सचिव और प्रभारी सचिवों को आने वाली तीस जून तक काश्तकारों से कर्ज वसूलने के निर्देश दिए हैं। (उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के


अल्मोड़ा [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] राज्य के उन किसानों पर गाज गिरने वाली है जिन्होंने सहकारी साधन समिति से खेती-किसानी के लिए कर्ज लिया है। सूत्रों की माने तो सहकारिता मंत्री ने सहकारी सचिव और प्रभारी सचिवों को आने वाली तीस जून तक काश्तकारों से कर्ज वसूलने के निर्देश दिए हैं।

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

सहकारिता मंत्री ने कहा है कि, सरकार किसानों के कर्ज का एक पैसा भी माफ नहीं कर सकती। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने विजन डॉक्यूमेंट में कर्ज माफी का कोई वादा नहीं किया था। हालांकि मंत्री ने कहा है कि काश्तकारों को बिना नाराज किए कर्ज वसूला जाए।

लेकिन बड़ा सवाल ये है कि सरकार ने वसूली की तारीख तो तय की है लेकिन ये नहीं बताया कि गन्ना किसानों का बकाया भुगतान तीस तारीख से पहले हो जाएगा या नहीं। सवाल ये भी है कि किसान अगर खेती में घाटे की वजह से कर्ज चुकता नहीं कर पा रहा है तो सरकार उन बीमा कंपनी से कर्ज का पैसा वसूल क्यों नहीं करती जिसकी किश्त किसान को लोन मिलते ही बीमा कंपनी के खाते में चली जाती है।

उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं(

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे