राज्य कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिलेगा बढ़े हुए डीए का लाभ

  1. Home
  2. Dehradun

राज्य कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिलेगा बढ़े हुए डीए का लाभ

उत्तराखंड के करीब तीन लाख राज्य कर्मचारियों को एक मई से डीए का नकद भुगतान किया जाएगा। जनवरी से बढ़ाए गए डीए का हिस्सा कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा। साथ पेंशनर्स को भी बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से डीए घोषित होने के बाद से ही प्रदेश


उत्तराखंड के करीब तीन लाख राज्य कर्मचारियों को एक मई से डीए का नकद भुगतान किया जाएगा। जनवरी से बढ़ाए गए डीए का हिस्सा कर्मचारियों के जीपीएफ में जाएगा। साथ पेंशनर्स को भी बढ़े हुए डीए का लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से डीए घोषित होने के बाद से ही प्रदेश में राज्य कर्मचारियों की ओर से भी डीए बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। अभी तक राज्य कर्मचारियों को 119 प्रतिशत डीए दिया जा रहा है। डीए में छह प्रतिशत इजाफा होने के बाद अब इन्हें 125 प्रतिशत डीए मिलेगा। राज्य कर्मियों के साथ ही पेंशनर्स के लिए भी डीए का आदेश जारी कर दिया है। बीते दिन ही राज्यपाल डा. केके पाल ने डीए की फाइल पर सहमति दी थी। वित्त विभाग ने बुधवार देर रात तक डीए के आदेश को लेकर जूझता रहा। देर रात जाकर ही आदेश हो पाया।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे