उत्तराखंड | सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह

  1. Home
  2. Dehradun

उत्तराखंड | सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने समस्त अपर मुख्य सचिव/समस्त प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीन समस्त विभागाध्यक्षों को आदेश कर दें कि आगामी 03 मार्च, 2020 से गैरसैंण चमोली में आरम्भ हो रहे विधानसभा सत्र के दृष्टिगत किसी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नही


उत्तराखंड | सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक, जानिए वजह

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने समस्त अपर मुख्य सचिव/समस्त प्रमुख सचिव, सचिव एवं अन्य उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अधीन समस्त विभागाध्यक्षों को आदेश कर दें कि आगामी 03 मार्च, 2020 से गैरसैंण चमोली में आरम्भ हो रहे विधानसभा सत्र के दृष्टिगत किसी अधिकारी/कर्मचारी को अवकाश स्वीकृत नही किया जाए क्योंकि इस अवधि में अपेक्षित विधानसभा प्रश्नों के उत्तर तथा विधानसभा से सम्बन्धित अन्य वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों की मुख्यालय में उपस्थिति अनिवार्य है।

अतः विषम परिस्थितियों को छोड़कर किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का अवकाश स्वीकृत न किया जाय। इसके अतिरिक्त सभी अधिकारी कार्यालय अवधि के उपरान्त भी मुख्यालय/दूरभाष पर अपनी उपस्थिति बनाये रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसी भी समय उनसे सम्पर्क किया जा सके।

uttarakhand postपर हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक  करे , साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमे गूगल न्यूज़  google newsपर फॉलो करे